WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरुआती सत्र लिए फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आसीबी) ने भारत की अनुभवी ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अपना कप्तान नियुक्त किया है। महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस लेफ्ट हैंड ओपनिंग बैटर को फ्रेंचाइजी ने हाल ही में मुंबई में हुई नीलामी में 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। आरसीबी टीम के साथ जुड़ने वाली धांसू बल्लेबाज डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रही थी। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जहां इस बात की पुष्टि की है।
From one No. 18 to another, from one skipper to another, Virat Kohli and Faf du Plessis announce RCB’s captain for the Women’s Premier League – Smriti Mandhana. #PlayBold #WPL2023 #CaptainSmriti @mandhana_smriti pic.twitter.com/sqmKnJePPu
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 18, 2023
आरसीबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आरसीबी ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘एक नंबर 18 से दूसरे नंबर तक, एक कप्तान से दूसरे कप्तान तक, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसि महिला प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी की कप्तान की घोषणा करते हैं।’ महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना के नाम पर लगी थी। स्मृति को अपने पाले में लाने के लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर हुई थी।
Presenting to you our #WPL 𝐂𝐥𝐚𝐬𝐬 𝐨𝐟 𝟐𝟎𝟐𝟑. 🤩
Our Royal Challengers are ready to 𝗣𝗟𝗔𝗬 𝗕𝗢𝗟𝗗 in the inaugural Women's Premier League! 🔥#PlayBold #WeAreChallengers #WPL2023 pic.twitter.com/tJKqHQHYHe
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 14, 2023
स्मृति ने बताया अद्भुत अवसर
आरसीबी महिला टीम की कप्तान बनने पर स्मृति ने कहा, ‘विराट और फाफ को आरसीबी का नेतृत्व करने के बारे में इतनी बातें करते हुए देखना बहुत अच्छा लग रहा है। यह अद्भुत अवसर देने के लिए मैं आरसीबी प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहूंगी। मैं आप प्रशंसकों से सभी प्यार और समर्थन प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं।’
मंधाना के आंकड़ें काफी शानदार
स्मृति मंधाना के टी-20 क्रिकेट आंकड़ें काफी शानदार हैं। अपने करियर में स्मृति ने कुल 112 मैच खेला है जहां उन्होंने 2651 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने कुल 50 अर्धशतक जड़े है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा है। मंधाना आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 722 रेटिंग के साथ नंबर 3 पर है।