Ravivaar Mantra : हिन्दू धर्म में हर एक दिन की अपनी मान्यता हैं। प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। आज यानि रविवार के दिन खास तौर पर सूर्य देवता की पूजा की जाती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को उनकी आराधना जरूर करनी चाहिए। शास्त्रों में भगवान सूर्य को बजरंगबली जी का गुरु भी बताया गया है। वैसे तो नियमित रूप से प्रात: काल सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। साथ ही उनकी उपासना करनी चाहिए। लेकिन रविवार के दिन कुछ सूर्य मंत्रों (Ravivaar Mantra) का जाप करना बहुत ज्यादा शुभ होता है। कहा जाता है कि इन मंत्रों के जाप से मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं सूर्य देव के उन प्रभावशाली मंत्रों (Ravivaar Mantra) के बारे में-
यह भी पढ़ें-
रविवार को करें इन सूर्य मंत्रों का उच्चारण (Ravivaar Mantra)
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:।।
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।।
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।
यह भी पढ़ें- Ravivar Upay : रविवार के दिन करें ये उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।