Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलरविचंद्रन अश्विन ने खोली इंडियन ड्रेसिंग रूम की पोल, कहा- “अब कोई...

रविचंद्रन अश्विन ने खोली इंडियन ड्रेसिंग रूम की पोल, कहा- “अब कोई दोस्त नहीं….”

रविचंद्रन अश्विन, भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। लंबे समय से टीम इंडिया के लिए अपना योगदान देते रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुका है। हालांकि, बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग-11 मे जगह नहीं दी जा रही है। खासकर टेस्ट में तो उन्होनें काफी विकेट चटके हैं। हाल ही में ओवल मे खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मे भारत को हार मिली थी। जानकारों ने अश्विन को मौका न देना हार का एक बड़ा कारण बताया। हालांकि, बाद मे अश्विन टीम और कप्तान रोहित शर्मा को सपोर्ट करते दिखे। अब जाकर उन्होने अपना चुप्पी तोड़ी है और भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रुम की पोल खोली है।

ड्रेसिंग रूम के माहौल पर खुलकर की बात

अश्विन ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल पर खुलकर बात करते हुए कहा कि एक समय उनके सभी साथी दोस्त थे, अब वे सहकर्मी हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अश्विन ने कहा कि, “यह एक ऐसा एरा है जहां हर कोई एक सहकर्मी (Colleague) है। एक जमाने में जब क्रिकेट खेला जाता था तो आपके सभी साथी दोस्त हुआ करते थे। अब, वे सहकर्मी हैं। एक बड़ा अंतर है क्योंकि यहां लोग खुद को आगे बढ़ाने और आपके दाएं या बाएं बैठने वाले किसी अन्य व्यक्ति से आगे निकलने के लिए हैं।”

टीम इंडिया के लिए रहे हैं प्रभावशाली

उनके करियर को देंखें तो वो काफी प्रभावशाली दिखें हैं। अश्विन ने अब तक भारत के लिए कुल 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 खेलें हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 474, 151 और 72 विकेट लिए हैं। टेस्ट में 10 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने कुल 7 बार किया है। इसके अलावा टेस्ट में वह 5 शतक भी जड़ चुके हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकते हैं अश्विन

बता दें कि अश्विन फिलहाल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं। अश्विन के इस रवैये की जमकर तारीफ हो रही हैं। लीग के बाद अश्विन थोड़े समय के लिए ब्रेक लेंगे और फिर विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। वह डिंडीगुल ड्रेगन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को अगले महीने टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। अभी तक इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि अश्विन एक बार फिर किसी फॉर्मेट में शामिल किए जा सकते हैं।

- Advertisment -
Most Popular