Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलअपने इस बयान से रवि शास्त्री ने मचाया तहलका, जानिए क्या है...

अपने इस बयान से रवि शास्त्री ने मचाया तहलका, जानिए क्या है पूरा माजरा

Ravi Shastri Statement On Team India: भारत के पूर्व क्रिकेट कोच रवि शास्त्री इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने एक बयान दिया है जिसमें वो कह रहे हैं कि हार्दिक पांड्या की  कप्तानी वाली मौजूदा टी20 टीम, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली सीनियर टीम इंडिया से बहुत बेहतर नजर आती है। इस बयान ने क्रिकेट जगत में अचानक सनसनी मचा दी है। हार्दिक पांड्या को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम की।

 

रोहित से ज्यादा बेहतर है हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा है। बैटिंग के साथ-साथ भारतीय टीम की फील्डिंग काफी सुदृढ़ दिखी।  रवि शास्त्री ने कमेंट्री करने के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि कई युवा खिलाड़ी जुड़ने के साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टी20 टीम का फील्डिंग स्तर काफी बेहतरीन था। रवि शास्त्री ने कहा: हार्दिक पांड्या की इस टीम में युवा खिलाड़ियों की संख्या काफी अधिक है। इससे निश्चित तौर पर फील्डिंग के स्तर में सुधार हुआ है।

 

मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी20 और वनडे सीरीज में बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि इनके अलावा टीम में कई खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या की टी20 टीम को दूसरे दर्जे की टीम नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसमें सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली ही मौजूद नहीं है।

 

सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में फील्डिंग का स्तर कमजोर

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से फील्डिंग का स्तर थोड़ा कमजोर नजर आ रहा था। टी20 विश्व कप में ऐसे कई मौके छूटे थे जहां टीम इंडिया को विकेट की सख्त जरुरत थी।

 

- Advertisment -
Most Popular