Raveena Tandon On Richa Chadha Controversy: बॉलीवुड की फेमस अदाकारा ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपने गलवान घाटी ट्वीट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर आम लोग सहित फिल्म जगत के कई सेलेब्स भी भड़के नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक कई सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में एक यूजर द्वारा किए गए कमेंट पर रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने बयान दिया है।
Dear @abhijitmajumder Please do not club together all or generalise.This generates hate towards the Hindi film industry.All along there have been and are strong patriots in the industry who get thrown under the bus by a few and all good work done,is then met with spite and venom. https://t.co/NOMAjqOnC7
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 25, 2022
इस यूजर के ट्वीट पर भड़कीं रवीना टंडन
हाल ही में गलवान ट्वीट मामले में ऋचा चड्ढा की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर रवीना टंडन ने अपना पक्ष सामने रखा है। दरअसल, हाल ही में अभिजीत मजूमदार नामक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पिछले चार दशकों से बॉलीवुड में आईएसआई का पैसा आया है। कभी खुले तौर पर अंडरवर्ल्ड के माध्यम से तो कभी छुपकर अपनी संपति के माध्यम से, ऐसे खून के गद्दारों का अस्तित्व कुछ भी नहीं बताता।’
रवीना टंडन ने रखी अपनी बात
यूजर के इस बयान को रीट्वीट कर एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अभिजीत मजूमदार कृपया सभी को एक साथ न जोड़ें और न ही समानता करें एक दूसरे से। यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नफरत पैदा करता है। फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से मजबूत देशभक्त रहें हैं। जो कुछ लोगों के जरिए बस के नीचे फेंक दिया जाता है और सभी अच्छे काम किए जाते हैं। फिर उन्हें विरोध और विष दोनों का सामना करना पड़ता है।’
ऐसे हुई थी विवाद की शुरुआत
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों का पालन कर रही है। जिसके लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। जनरल के इस बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, ’गलवान हाय कह रहा है।’ उनके इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भारतीय सेना का मजाक उड़ाने और उनका अपमान करने का आरोप लगा रहे थे।