Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलRanji Match: तमिलनाडु को चुकानी पड़ी कीमत, रोमांचक मुकाबले में पहुंचा मैच

Ranji Match: तमिलनाडु को चुकानी पड़ी कीमत, रोमांचक मुकाबले में पहुंचा मैच

Ranji Match के दूसरे राउंड के आखिरी दिन अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में घरेलू टीम दिल्ली ने तमिलनाडु की मजबूत टीम के खिलाफ ड्रा खेला। दिल्ली ने आखिरी दिन 83 ओवर बल्लेबाजी की और स्टंप तक 8 विकेट पर 193 रन बनाकर तमिलनाडु से हार से बच गई। खराब रोशनी और पुछल्ले बल्लेबाज नवदीप सैनी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने मुकाबले में एक अंक हासिल किया।

दिल्ली की टीम मैच को ड्रॉ करने में रही सफल

तमिलनाडु के पास आगे जाने का शानदार मौका था। वह सात अंको के साथ आगे जा सकता था, लेकिन दूसरे दिन थोड़ी देर से पारी घोषित करने की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। तमिलनाडु के पास सीजन की दूसरी लगातार जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका था। कोयंबटूर में सौराष्ट्र को हराने के बाद, तमिलनाडु ने बहुत आत्मविश्वास के साथ दिल्ली आया था लेकिन राजधानी शहर में जीत दर्ज नहीं कर सके।

तमिलनाडु को चुकानी पड़ी भारी कीमत

तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 674 रन बनाए, जिसमें साई सुदर्शन का दोहरा शतक और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले वाशिंगटन सुंदर का शानदार शतक शामिल था। तमिलनाडु ने पहली पारी में दो दिन में 158.2 ओवर बल्लेबाजी की। जहां उन्होनें 674 रन जड़ दिए।

उसके बाद वे पहली पारी में दिल्ली को 266 रन पर आउट करने में सफल रहे, लेकिन घरेलू टीम 100 ओवर बल्लेबाजी करने में सफल रही। मैच ड्रॉ होने का कारण दूसरे दिन थोड़ी देर से पारी घोषित करना बताया जा रहा है। दिल्ली के लिए पूर्व कप्तान यश धुल पहली पारी में नाबाद 105 रन बनाकर शो के स्टार रहे।

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: तमिलनाडु के ओपनर ने किया कमाल, साई सुदर्शन ने ठोका दोहरा शतक

- Advertisment -
Most Popular