Pain in the soles of the feet Causes : आज के समय में ज्यादातर लोगों को पैरों में दर्द और जलन की समस्या रहती है। लेकिन कई लोग इसे नॉर्मल समझकर इस पार ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में आगे चलकर उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। पैरों के तलवे में दर्द की समस्या गंभीर बीमारी का खतरा भी बन सकता है। इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में पैरों में जलन, दर्द, चुभन, झुनझुनी और सुन्न महसूस होने के मुख्य कारण (Pain in the soles of the feet Causes) के बारें में विस्तार से बतांएगे।
इन गंभीर वजहों से होती है पैरों में परेशानी
शरीर में विटामिन्स और कई अन्य पोषक तत्वों की कमी से बॉडी में दर्द और तलवों में कपकपी और झुनझुनी महसूस होती है। इसके अलावा शरीर में विटामिन-बी की कमी से पैरों (Pain in the soles of the feet Causes) में जलन होने के साथ-साथ मांसपेशिया भी कमजोर होने लगती हैं। इसलिए अपने भोजन में विटामिन बी-6, विटामिन बी-9 और विटामिन-बी 12 को शामिल जरूर करें।
पैरों में जलन-दर्द की समस्या शरीर में कई प्रकार के इंफेक्शन के कारण भी हो सकती हैं। सही समय पर इंफेक्शन का इलाज नहीं कराने से ये शरीर के बाकी अंगों तक भी फैल जाता है जिससे समस्या बढ़ सकती है।
आज के समय में अधिकांश लोगों को डायबिटीज की समस्या रहती हैं। डायबिटीज से ब्लड वेसेल्स के साथ-साथ नर्वस को भी नुकसान होता है। ब्लड शुगर के हाई होने से ब्लड वेसेल्स की दीवारे भी कमजोर होने लगती हैं जिससे पैरों (Pain in the soles of the feet Causes) में जलन और दर्द की समस्या रहती है।
थायरॉइड की गंभीर बीमारी की वजह से बॉडी के हार्मोन में संतुलन प्रभावित होता है। साथ ही सूजन की समस्या भी होने लगती हैं। इससे नसों पर दबाव पड़ता है जिससे पैरों (Pain in the soles of the feet Causes) के तलवे में जलन और रह-रह कर दर्द की समस्या रहती है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा भी बना रहता हैं।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।