Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराया,...

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराया, अंक तालिका में पहुंची टॉप पर

CSK vs RR, IPL 2023: बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है। जीतने के साथ ही संजू सैमसन की टीम अब अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 175 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम छह विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। चेन्नई की हार का एक कारण यह भी रहा कि महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों में सात रन नहीं बना सकी।

IPL 2023, CSK Vs RR
IPL 2023, CSK Vs RR

जोश बटलर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन की पारी खेली। अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को एक विकेट मिला। इस तरह से टीम 175 रन बनाने में कामयाब रही।

IPL 2023, CSK vs RR
IPL 2023, CSK vs RR

संदीप शर्मा की गेंदबाजी रही टॉप क्लास

176 रन के स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहाणे और कॉन्वे ने अर्धशतकीय साझेदारी कर चेन्नई की पारी संभाली। अंत में मुकाबले को जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने संभाला और टीम को जीत के करीब ले जाने में मदद की। संदीप शर्मा ने पहले दो वाइड गेंदें की और धोनी ने अगली तीन गेंदों में दो छक्के लगा दिए।

चेन्नई को जीत के लिए अगली तीन गेंदों में सात रन चाहिए थी, लेकिन धोनी और जडेजा ये रन नहीं बना पाए। यह चार मैचों में चेन्नई की दूसरी हार है। वहीं, राजस्थान चार में से तीन मैच  जीत चुकी है।

 

- Advertisment -
Most Popular