Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधराजस्थान: दर्दनाक! भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 बच्चों...

राजस्थान: दर्दनाक! भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित पिता की मौत, हादसे से भड़के ग्रामीण

राजस्थान के अलवर जिले में बीती रात भयानक हादसा होने से 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना कठूमर तहसील के भनोखर रोड पर बहतू कला थाना क्षेत्र के रविवाराना गांव में हुई। बताया जा रहा है कि एक बजरी लदे ट्रैक्टर टोला की टक्कर एक टेंपो से हुई जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने घायल बच्चों की मां को अस्पताल में भर्ती करवाया। और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

हादसे से भड़के गाम्रीण

हादसे को देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगा दी। मौके पर पहुंची बहतू कला थाने की पुलिस जीप पर भी पथराव किया गया। आग बुझाने पहुंची खेरली दमकल की गाड़ी भी पत्थरों से टकराई, जिससे उसकी खिड़कियां टूट गईं। फायर ब्रिगेड के चालक बमुश्किल घटनास्थल से भागे, वहीं स्थानीय लोग तीनों बच्चों के शवों को सड़क पर छोड़ कर विरोध करते हुए नजर आए। हादसे ने पूरे अलवर में सनसनी मचा दी है।

यह भी पढ़ें: यूपी: हत्या या हादसा? पूल से बरामद हुआ 22 साल की युवती का अर्धनग्न शव, जांच में जुटी पुलिस

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान व खेरली कठूमर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। रिपोर्ट के अनुसार ग्राम सुण्डयाना निवासी मुरारी पुत्र करण सिंह जाति राय उम्र 45 वर्ष जो अपने बीमार बच्चे को कठूमर दिखाकर अपने निजी टेंपो से वापस लौट रहा था मोड़ के पास मंडावर की ओर से आते हुए एक अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने लापरवाही से चलाते हुए टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो में बैठी उसकी पुत्री कृष्णा उम्र 14 वर्ष  पुत्र नितेश उम्र 12 वर्ष पुत्र गौरव उम्र 10 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और स्वयं मुरारी ने कठूमर सीएचसी पर आकर दम तोड़ दिया मुरारी की पत्नी लालबई का कठूमर सीएचसी पर उपचार जारी है।

- Advertisment -
Most Popular