Raj Kundra: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति Raj Kundra इन दिनों अपनी बायोपिक यूटी 69 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी बायोपिक यूटी 69 का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। फिल्म में खुद राज कुंद्रा अपना कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। बतौर एक्टर यह उनकी पहली फिल्म है। उनकी फिल्म ‘यूटी 69’ Raj Kundra के जेल में गुजारे 2 महीनों के एक्सपीरियंस पर बेस्ड है। ट्रेलर में उनके जेल में गुजारे गए मुश्किल दिनों की झलकियां दिखाई गई हैं।
Raj Kundra ने जेल को इस पृथ्वी की सबसे भयानक जगह बताया
आपको बता दें कि अपनी फिल्म यूटी 69 के एक प्रमोशन इवेंट के दौरान Raj Kundra ने फिल्म के टॉपिक को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने जेल में अपने साथ हुए सलूक और फिल्म में उसे दिखाने को लेकर बात करते हुए राज कुंद्रा ने कहा, ‘जब आप ब्रिटिश सिटीजन को एक ऐसा सीनारियो में जेल में लेकर आते हैं तो सबकुछ अपने आप में फनी हो जाता है। जिस तरह का खाना आपको दिया जाता है, पानी वाली दाल, रहने की जगह।
मेरे घुटनों में प्रॉब्लम है तो मैं इंडियन टॉयलेट में नहीं बैठ सकता था। तो उन्होंने मुझे इंग्लिश टॉयलेट दिया और वो भी इतना डरावना था। आप फिल्म में देखेंगे कि क्या हुआ था मेरे साथ।’ Raj Kundra ने आगे कहा, ‘जेल ऐसे नहीं है जैसे अमेरिकन जेल और फिल्मों में दिखाते हैं। हमने जेल के एक अंधकारमय सच दिखाया है, ईमानदारी से कहूं तो जेल इस पृथ्वी की सबसे भयानक जगह है।’
आर्थर रोड को लेकर कही बड़ी बात
आर्थर रोड जेल के बारे में बात करते हुए Raj Kundra ने कहा, ‘आर्थर रोड एक जेल नहीं है, यह एक डिटेंशन सेंटर है कि पुलिस के सवालों को कोई टेंपर न कर सके। आप बाहर आते हैं और आपका ट्रायल शुरू होता है। एक डिटेंशन सेंटर में आपको एक अपराधी से भी बुरा ट्रीट किया जाता है जबकि आप सिर्फ आरोपी होते हैं। जो कि मुझे पसंद नहीं आया। लेकिन मेरे हिसाब से मैसेज लाउड और क्लियर है कि इन्हें रिफॉर्म किए जाने की जरूरत है।’