Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारत"मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष पार्टी है..." अब राहुल के इस बयान पर हंगामा,...

“मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष पार्टी है…” अब राहुल के इस बयान पर हंगामा, BJP नेता ने कहा- मजबूर हैं कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है। राहुल जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो ऐसा कोई न कोई बयान ही दे ही देते हैं, जिसको लेकर देश की राजनीति गर्मा जाती है। पहले राहुल के ब्रिटेन दौरे के दौरान दिए गए बयानों पर काफी विवाद हुआ था। अब ऐसा ही कुछ कांग्रेस नेता की अमेरिका यात्रा के दौरान भी होता दिख रहा है। राहुल के अमेरिका के दिए गए बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसको लेकर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है और BJP, राहुल के बयानों को लेकर उनको लगातार घेरती नजर आ रही है।

राहुल गांधी का बयान

अमेरिका दौरा के दौरान राहुल ने मुस्लिम लीग को लेकर ऐसा बयान दिया, जिस पर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। दरअसल, वॉशिंगटन में राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष करार दिया। इस पर BJP ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है। प्रेस क्लब में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आपका केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) से गठबंधन है? तो इसके जवाब में  उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। आपको बता दें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल की एक पार्टी है, जोकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की पारंपरिक सहयोगी है।

यह भी पढ़ें: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा- विपक्ष बीजेपी को हरा देगा, नतीजे चौंकाएंगे

अमित मालवीय ने साधा निशाना तो…

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर BJP की ओर से उन पर निशाना साधा गया है। BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी उसे एक ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टी बता रहे हैं। राहुल भले ही कम पढ़े-लिखे हों, लेकिन यहां वे कपटी और कपटी हैं। वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहना।

वहीं BJP के इन आरोपों पर कांग्रेस द्वारा भी पलटवार किया जा रहा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मालवीय से पूछा कि क्या अनपढ़ हो भाई? केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग में फर्क नहीं पता?  जिन्ना वाली मुस्लिम लीग वो जिस के साथ तुम्हारे पूर्वजों ने गठबंधन किया था। दूसरी वाली मुस्लिम लीग वो है, जिसके साथ भाजपा ने गठबंधन किया था।
इसके अलावा भी अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए कई बयान विवाद खड़ा करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले राहुल ने कहा था कि आज भारत में मुसलमानों की हालत ऐसी हो गई है, जैसी 1980 के दशक में दलितों की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि देश में सभी अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
- Advertisment -
Most Popular