Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारत"आरोपों का जवाब देना चाहता हूं, लेकिन..." बयानों को लेकर मचे बवाल...

“आरोपों का जवाब देना चाहता हूं, लेकिन…” बयानों को लेकर मचे बवाल के बीच सामने आए Rahul Gandhi

बीते दिनों लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए राहुल के बयानों पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। बीजेपी संसद में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है और लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही इस पर हो रहे हंगामे की भेंट चढ़ रही है। बीजेपी राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कह रही है।बीजेपी लगातार ये आरोप लगा रही हैं कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत की छवि को खराब किया। वो राहुल को इंदिरा गांधी से सीखने की भी सलाह दे रही हैं, जो घर के मुद्दों पर बाहर बोलने से बचती थीं।

“मुझे बोलने का अधिकार…”

हालांकि इस हंगामे के बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी सामने आए हैं। ब्रिटेन से भारत लौटे राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Gandhi Press Conference) की, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया। राहुल ने कहा कि मुझे भी संसद में बोलने का अधिकार हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा। उम्मीद हैं मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: “यहां भारत जोड़ों यात्रा करते हो और लंदन में…”, राहुल गांधी पर हिमंता बिस्वा सरमा ने साधा निशाना

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आज संसद गया और स्पीकर से मिला था। मैंने स्पीकर से कहा कि मैं संसद में बोलना चाहता हूं, अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने सदन में मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं इसलिए मुझे मेरी बात रखने देनी चाहिए। हालांकि मुझे नहीं लगता कि मुझे बोलने दिया जाएगा।

“अडानी मुद्दे को लेकर डरी हुई है सरकार”

राहुल ने आगे सरकार को घेरते (Rahul Gandhi Press Conference) हुए ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अडानी मुद्दे को लेकर डरे हुए हैं। सरकार अडानी मामले से ध्यान भटकाना चाहती है। ये पूरा तमाशा इसलिए हो रहा है। राहुल ने ये भी आरोप लगाए कि उन्होंने सदन में पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर सदन में जो भाषण दिया था, उसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी, जिसे हटाया जाना चाहिए। सभी बातों को मैंने पब्लिक रिकॉर्ज, लोगों के बयानों के आधार पर और अखबरों के निकालकर ही कही थी।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल समेत कई मंत्रियों ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर माफी की मांग कर चुके हैं। लोकसभा में जोशी ने कहा था कि राहुल ने जो कुछ कहा था वह देश का अपमान है। इसके लिए देश राहुल से माफी की मांग कर रहा है। इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हैं। संसद में इस पर जोरदार हंगामा हो रहा है, जिसके चलते सदन की कार्यवाही चल नहीं पा रही।

यह भी पढ़ें: “हम विक्रम बेताल की तरह…” BJP नेताओं ने राहुल गांधी के बयानों को बनाया मुद्दा, तो खड़गे ने किया जोरदार पलटवार

- Advertisment -
Most Popular