Wednesday, October 1, 2025
MGU Meghalaya
HomeराजनीतिRahul Gandhi ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, पूछा - "कहां गई पीएम...

Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, पूछा – “कहां गई पीएम मोदी की 56 इंच की छाती” ?

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरत हुए को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में आरक्षण पर बात करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने साफ कर दिया है कि हम जातिगत जनगणना नहीं चाहते हैं. हम छिपाना चाहते हैं. मैंने बोले दिया है आप छिपाइए जितना छुपाना है. हम यहीं से जातिगत जनगणना पास करेंगे. राहुल ने इस दौरान जोर देकर कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कि 50 फीसदी आरक्षण की जो दिवार है हम उसको पूरे देश में तोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill 2025 राज्यसभा में भी हुआ पास, पक्ष में 128 तो वहीं विपक्ष में पड़े 95 वोट

राहुल ने कहा कि हम आरक्षण में 50 परसेंट आरक्षण की दीवार को हम तोड़ देंगे. राहुल ने कहा कि हमने जो तेलंगाना में किया है वो हम दिल्ली में पूरे हिंदुस्तान के लिए करने जा रहे हैं. राुहल ने तेंलगाना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने तेंलगाना में जातिगत आरक्षण कराकर क्रांतिकारी कदम उठाया है.

इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा . राहुल ने केंद्र सरकार को अमेरिका के टैरिफ के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि हमारे पीएम मत्था टेक देते हैं. बांग्लादेश उल्टा बयान देता है और पीएम मोदी उसका साथ देते हैं.

Rahul Gandhi

इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कंसते हुए कहा कि ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि अब गले नहीं टैरिफ लगाएंगे. इस दौरान राहुल ने कहा कि – कहां गई पीएम मोदी की 56 इंच वाली छाती ? राहुल गांधी ने अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि 100 वर्षों पहले महात्मा गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे और 150 साल पहले सरदार पटेल जी का जन्म हुआ था. राहुल ने कहा कि इन दोनों ने ही कांग्रेस पार्टी की नींव रखी थी.

- Advertisment -
Most Popular