Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलRachael Haynes को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अडानी ग्रुप ने एक बार फिर...

Rachael Haynes को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अडानी ग्रुप ने एक बार फिर से मनवाया अपना लोहा

अडानी ग्रुप ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है। पहले वुमन प्रीमियर लीग से जुड़ी फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स को अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करेाड़ रुपये में खरीदा और अब एक से बढ़कर एक धुरंधरों को टीम के लिए नई जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स को महिला प्रीमियर लीग टीम गुजरात जायंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वहीं तुषार अरोठे टीम के बल्लेबाजी कोच होंगे जबकि भारत के पूर्व स्पिनर नूशिन अल खदीर गेंदबाजी कोच बनेंगे।

फ्रैंचाइजी के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर

मालूम हो कि अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने मिताली राज को पहले टीम के सलाहकार के रूप में साइन अप किया गया था। नूशिन भारत की अंडर 19 टीम के मुख्य कोच भी थे। इस टीम ने पिछले सप्ताह विश्व कप जीता था। वहीं अरोठे भारतीय महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच थे। ये कोच उस स्टाफ में शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज करेंगी, वह टीम की मेंटर हैं।

Image

मेंटर मिताली राज की रह चुकी हैं बेस्ट कॉम्पिटिटर

मिताली राज ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, “राचेल हेन्स, नूशिन अल खदीर, तुषार अरोठे और गावन ट्विनिंग निश्चित रूप से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने न केवल अपनी भूमिकाओं में खुद के लिए एक जगह बनाई है, बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन टीम के लिए प्रेरणा बनेंगी।”

वहीं इस मौके पर हेन्स ने कहा, “महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के लिए एक रोमांच है। मिताली राज के साथ काम करना कुछ ऐसा है जिसका मैं इंतजार कर रही हूं।”

WPL: वुमन प्रीमियर लीग की तैयारियां तेज, गुजरात जायंट्स में विश्व विजेता की एंट्री

 

हेंस का करियर रहा है शानदार

गौरतलब हो कि पिछले साल के अंत में हेन्स ने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर और घरेलू और क्लब करियर से संन्यास ले लिया। हेन्स महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए भी खेल चुकी हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज हेंस ने छह विश्व चैंपियनशिप खिताब जीते थे, जबकि वह 2017-2022 तक टीम की उप-कप्तान भी रही थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2018 और 2020 टी-20 विश्वकप जीत में योगदान भी दिया था।

 

- Advertisment -
Most Popular