R Ashwin: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को पल में मायूस कर दिया। अचानक से संन्यास लेने के इस फैसले के बाद लगातार कई सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं, संन्यास लेने के अगले दिन यानी आज अश्विन अपने घर चेन्नई लौट चुके हैं, जहां परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अश्विन के पिता ने सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि अश्विन को टीम इंडिया में अपमानित किया गया और इस वजह से उन्हें मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा।
बीच टेस्ट में लिया संन्यास का फैसला
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच यह फैसला लिया, जिससे सभी हैरान हैं। गाबा टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला था। इस अचानक फैसले के पीछे की वजह को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। अब उनके पिता रविचंद्रन ने खुलासा किया है कि टीम में लगातार हो रहे अपमान के कारण अश्विन ने यह फैसला लिया है।
गौरतलब है कि अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं। अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे।
पिता के खुलासे के बाद नया बवाल
पिता के खुलासे क बाद अश्विन के रिटायरमेंट पर नया बवाल खड़ा हो गया है। अश्विन के रिटायरमेंट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था, जब मैं पर्थ आया तो अश्विन ने मुझे रिटायरमेंट की बात बताई थी। मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट तक टीम में बने रहने के लिए मनाया था। अगर कोई खिलाड़ी फैसला लेता है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। वे कल भारत लौट जाएंगे।
ये भी पढ़ें: R Ashwin Retirement: 14 साल के करियर का हुआ अंत, अश्विन ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा