Wednesday, December 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलR Ashwin Retirement: 14 साल के करियर का हुआ अंत, अश्विन ने...

R Ashwin Retirement: 14 साल के करियर का हुआ अंत, अश्विन ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। दिग्गज स्पिनर अश्विन ने यह फैसला अचानक लिया है। इससे पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गया है। दरअसल, मैच के बाद दिग्‍गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्‍विन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। उन्‍होंने आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया। उन्‍होंने साथी प्‍लेयर, बीसीसीआई और फैंस को धन्‍यवाद दिया।

उन्होनें रिटायरमेंट के समय ये बातें कहीं

अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट का एलान करते हुए कहा, “यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में मेरा आखिरी दिन है। मुझे महसूस होता है कि मेरे अंदर अब भी एक क्रिकेटर के अंश बाकी हैं, लेकिन मेरी वो स्किल्स अब क्लब-लेवल क्रिकेट में देखने को मिलेंगी। यह भारतीय क्रिकेट टीम में मेरा आखिरी दिन है और मुझे इस लंबे सफर में बहुत मजा आया। मैंने रोहित शर्मा और अन्य सभी साथियों के साथ अच्छी यादें साझा कीं।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ

मालूम हो कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ घोषित कर दिया गया है। मुकाबला ड्रॉ घोषित किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने बताया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला ले रहे हैं। बता दें कि उन्होंने अपने इंटरनेशल करियर में 700 से अधिक विकेट लिए। अश्विन के संन्यास लेने की अटकलें पहले ही आने लगी थीं। उन्हें गाबा टेस्ट रद्द किए जाने से पहले विराट कोहली से भी काफी देर तक बात करते देखा गया।

ये भी पढ़ें: R Ashwin: गंभीर और द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल में क्या है अंतर, अश्विन ने किया खुलासा

- Advertisment -
Most Popular