Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधAtique Ahmed Encounter : गैंगस्टर अतीक-अशरफ की हत्या पर उठे सवाल, सुप्रीम...

Atique Ahmed Encounter : गैंगस्टर अतीक-अशरफ की हत्या पर उठे सवाल, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Atique Ahmed Encounter : 15 अप्रैल 2023 को देर रात माफिया व राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों की हत्या पुलिस की मौजूदगी में की गई। ऐसे में अब लगातार सवाल उठाए जा रहे है कि पुलिस की मौजूदगी में हत्या कैसे हो गई।

इसके बाद अब अतीक अहमद (Atique Ahmed Encounter) और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है। बहरहाल अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 अप्रैल को सुनवाई करने को तैयार हो गया है। दायर याचिका में हत्या के मामले में शीर्ष कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में जांच करने की मांग रखी गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद हुए सभी 183 एनकाउंटरों की जांच की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें- Atique Ahmed Exposed : माफिया अतीक अहमद लेता था चुनाव-गुंडा टैक्स, रेट के हिसाब से तय थी पर्चियां 

आपको बता दें कि ये याचिका वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि यह पुलिस मुठभेड़ लोकतंत्र के लिए खतरा बनने के साथ-साथ कानून के राज के लिए भी खतरनाक है।

इसके अलावा प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड Atique Ahmed Encounter की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का भी गठन किया था, जिसके बाद सोमवार को तीन सदस्यीय विशेष जांच दल यानि एसआइटी का गठन किया गया था। गौरतलब है कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर बेहद गंभीर है। इसलिए वो भी अपने हर सम्भव प्रयास से इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- Atiq-Ashraf Postmortem : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा! अतीक को 8 गोलियों से किया गया छलनी

- Advertisment -
Most Popular