Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलODI World Cup 2023 Qualifiers : दो स्थान के लिए भिड़ेंगी 10...

ODI World Cup 2023 Qualifiers : दो स्थान के लिए भिड़ेंगी 10 टीमें, कल से शुरू होंगे क्वालिफायर मुकाबले

भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे विश्व कप खेला जाना है। इसके लिए कुल 10 टीमों के बीच जंग होगी। हालांकि, अभी भी केवल आठ टीमें ही इसके लिए क्वालिफाई कर पाई है। खास बात यह है कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीम भी अभी विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। ऐसे मे वनडे विश्व कप 2023 के क्वालिफायर राउंड की शुरुआत 18 जून से हो रही है। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं, बाकी के दो स्थानों के लिए 10 दावेदार हैं। इन्हीं 10 टीमों के बीच 18 जून से नौ जुलाई तक क्वालिफाइंग राउंड होगा।

दो स्थानों के लिए दस दावेदार

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका हमेशा से मजबूत रही है। इसलिए ज्यादा संभावना है कि यही दोनो टीम मुख्य राउंड के लिए क्वालिफाई करे। क्वालिफाइंग राउंड में खेलने वाली 10 टीमें जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई हैं। क्वालिफाइंग राउंड में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है। ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई को रखा गया है।

क्वालिफाइंग राउंड मुकाबले जिम्बाब्वे में होंगे

बता दें कि विश्व कप का क्वालिफाइंग राउंड जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है। दोनों ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी और दोनों ग्रुप की शीर्ष तीन टीमें सुपर छह राउंड में जगह बनाएंगी। यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी और विश्व कप के मुख्य दौर में भी जगह बना लेंगी। यही दोनों टीमें भारत में होने वाले मुख्य राउंड में खेलेंगी। मालूम हो कि विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को और फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा। पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीम का आमना सामना हो सकता है। इसके अलावा भारत की बात करें तो पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिल सकता है। दोनों के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा सकता है। इसके अलावा विश्व कप का फाइनल मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही हो सकता है।

- Advertisment -
Most Popular