Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीलॉन्च हुआ qualcomm का नेक्स्ट जेनरेशन चिपसेट, मिलेंगे कई अहम फायदे

लॉन्च हुआ qualcomm का नेक्स्ट जेनरेशन चिपसेट, मिलेंगे कई अहम फायदे

पावरफुल चिपसेट कंपनी Qualcomm ने अपना नया जेनरेशन का चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 लांच कर दिया है। इस लॉन्च के बाद यूजर्स को गेमिंग तथा हेवी लोड काम करने में काफी सहूलियत मिलने वाली है। कंपनी ने बताया कि ये दोनों चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 और Snapdragon 8 Gen 2 साथ में काम करेगा। इसके लॉन्च होने के बाद पहले की तुलना में 35 फीसदी बेहतर CPU परफॉर्मेंस मिलेगा जबकि 25 फीसदी तेज GPU परफॉर्मेंस प्राप्त होगा। 

 

इस चिपसेट के लॉन्च होने के बाद निश्चित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामलों में काफी सुधार आने की गुंजाइश है। ASUS, Honor, iQOO, Motorola, Nubia, OnePlus, Oppo, Red Magic आदि फोन में इस चिपसेट को इस साल के अंत तक आप देख सकते है। लेकिन इसके बावजूद कई मोबाइल कंपनियों में ये चिपसेट थोड़ा देर से पेश किया जायेगा। कंपनी के अनुसार अगले साल तक Redmi, Sharp, Sony, Vivo, Xiaomi, Meizu और ZTE इत्यादि फोन में भी देखने को मिल सकता है। 

 

इस चिपसेट के आने के बाद यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है। बेहतर स्पीड, दमदार कनेक्टिविटी, बेहतर AI साथ ही प्रोसेसर और मल्टी लैंग्वेज ट्रांसलेशन में काफी फायदा पहुंचेगा। नए चिपसेट के साथ नया Kyro CPU डिजाइन (1+4+3) मिलता है, जिसमें 1 प्राइम कोर, 4 गोल्ड कोर और 3 एफिशिएंसी कोर भी मौजूद है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 को 4nm टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। इससे ग्राहकों को वाईफाई 7,  ब्लूटूथ v5.3, साथ ही 3.2 गीगाहर्टज तक की क्लॉक स्पीड मिलेगी जो गेमिंग के दौरान यूजर्स को रियल लाइफ एक्सपीरियंस देगी।

 

इसके अलावा Snapdragon 8 Gen 2 में रे-ट्रेंसिंग फीचर मिलता है, जिससे गेमिंग एक्सपीरिएंस और हार्डवेयर परफॉरमेंस बढ़ जाएगी।  चिप मल्टी-लैंगुएज ट्रांसलेशन, नैचुरल प्रोसेसिंग लैंगुएज और एआई कैमरा फंक्शन का सपोर्ट करती है। ये INT4 को सपोर्ट करने वाली कंपनी की पहली चिप भी है, जो एक AI फॉर्मेट है। इसमें Qualcomm का AI सेंसिंग हब भी है जो कस्टम एआई ट्रिगर शब्दों का सपोर्ट करता है।

- Advertisment -
Most Popular