PV Sindhu Wedding: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22 दिसंबर 2024 को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साई हैं, जो पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधु और साई एक-दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे थे। इस कपल को कई मौकों पर एक-साथ देखा गया है। साई सिंधु के मैच देखने भी आते रहे हैं और इसके अलावा दोनों मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट्स में भी दिखते रहे हैं।
कौन हैं PV सिंधु के होने वाले पति!
29 वर्षीय सिंधु के मंगेतर की अगर बात करें तो वह पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। साईं पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे हैं। साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया।
उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल कीपॉसिडेक्स टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-मशीन लर्निंग (AI-ML) कंपनी है। उनके पिता जीटी वेंकटेश्वर राव हैदराबाद की एक कंपनी में डायरेक्टर हैं।
महान खिलाड़ियों में होती है गिनती
पीवी सिंधु को अब तक की सबसे महान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। छोटे स्तर पर कई खिताब जीतने में कामयाब रही हैं लेकिन दुनियाभर में भी अपना परचम लहराया है। वह लगातार ओलंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं। सिंधु ने सबसे पहले 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था, उसके बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा सिंधु 2017 में पहली बार विश्व रैंकिंग में नंबर 2 के स्तर पर पहुंची।
बता दें कि यह कदम जनवरी 2025 से सिंधु के व्यस्त शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जब वह अपनी ट्रेनिंग और ओलंपिक की तैयारी में व्यस्त होंगी। परिवार चाहता था कि शादी इसी महीने हो जाए क्योंकि सिंधु जनवरी से 2025 का व्यस्त सीजन शुरू करने वाली हैं।