पंजाब के होशियारपुर जिले में शिवालिक की पहाड़ियों में स्थित गांव गढ़ीमान्सोवाल में बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस भयानक हादसे ने तीन श्रद्धालुओं को मार डाला। जबकि ग्यारह लोग घायल हो गए हैं। इन सभी को पास के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। ये सभी श्रद्धालु लुधियाना जिले के बोडल गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बैसाखी के अवसर पर श्री गुरु रविदास जी के निवास खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने पधारे थे।
भयानक हादसे में 3 की मौत
सुबह साढ़े पांच बजे के करीब ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गढ़ीमानसवाल पहाड़ी पर खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, हादसे में जसवीर सिंह उर्फ जस्सी (27), हैरी (15) और सदा बाबा (65) की मौत हो गई। सुखदीप सिंह, पवनप्रीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, विजय कुमार, अवतार सिंह, संदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, अर्श, वर्षा और जीती सभी को चोटें आई हैं। इनमें से सात लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सुखदीप, पवनप्रीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह और विजय कुमार को गढ़शंकर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है हादसे का कारण
खबरों के मुताबिक, श्रद्धालुओं ने ट्रॉली के पीछे एक पानी के टैंकर और जनरेटर को जंजीर से बांध रखा था। पीछे से पानी के टैंकर और जेनरेटर का दबाव ट्रैक्टर पर पड़ा और इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरा। यह सड़क काफी खतरनाक बताई जा रही है। इस तरह कई हादसे यहां पहले भी हो चुके हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।