दक्षिण अफ्रीका के रिली रुसो ने अपनी 121 रन की पारी में 8 छक्के और 12 चौकों की मदद से बाबर की टीम पर जोरदार प्रहार किया। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी मैच में खूब रन बनें। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की पेशावर जाल्मी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। मुल्तान सुल्तांस ने 243 रन के टारगेट को 5 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान रिली रुसो का रहा जिन्होंने 121 रन की पारी खेल ये रन चेज किया। इसी के साथ मुल्तान सुल्तांस ने टी20 इतिहास के दूसरे सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।
Name: Riley Rossouw
Game: Hitting the fastest 100s in the HBL PSLRECORD-HOLDER ROSSOUW#SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvMS @Rileerr pic.twitter.com/JJtHoomWt3
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 10, 2023
और पढ़ें: बल्लेबाजों का कमाल या फिर पिच से मदद? PSL में खूब बन रहें हैं रन, एक और बल्लेबाज ने जड़ा शतक
रिली रुसो का सबसे तेज तूफानी शतक
रिली रुसो पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी के खिलाफ 41 गेंद में तूफानी शतक ठोका। इससे पहले भी पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड रुसो के ही नाम था। उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 2020 में 43 गेंद में सैकड़ा जड़ा था। इस जीत के साथ ही मुल्तान सुल्तांस ने पीएसएल 2023 के प्लऑफ में जगह पक्की कर ली।
The massive total by Zalmi failed to secure them the sought-after victory because razor-sharp Rossouw stood tall for the Sultans 👏 #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvMS pic.twitter.com/thbTKL3Q2X
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 10, 2023
काफी रोमांचक रहा मैच
रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में पेशावर जल्मी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान बाबर ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। वहीं, सैम अयूब ने भी 58 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह मुल्तान सुल्तांस को 243 रन का टारगेट मिला। जवाब में मुल्तान सुल्तांस के रिली रुसो की तूफानी पारी के चलते टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कीरोन पोलार्ड ने भी 52 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह मुल्तान ने चार विकेट से मैच जीता और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची।
गेंदबाजी में मुल्तान सुल्तांस के अब्बास आमिर को 4 विकेट मिले जबकि उस्मा मिर और अनवर अली को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा। दूसरी और पेशावर जाल्मी की ओर से अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई को 2 विकेट मिले जबकि सैम, वहाब, अरशद और मुजीब को एक एक विकेट मिले।