Priyanka Gandhi: केंद्र सरकार ने केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन त्रासदी को गंभीर प्रकृति की आपदा मान लिया है। गृह मंत्रालय के इस कदम के बाद अब आपदा को लेकर वित्तीय सहायता का रास्ता खुल गया है। इसको लेकर वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को केंद्र सरकार की सराहना की है। इसे सही दिशा में उठाया गया कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे उन लोगों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें इसके दुष्परिणामों का सामना करना पड़ा है और पुनर्वास की जरूरत है।
गृह मंत्रालय के फैसले से खुश Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी ने गृह मंत्रालय के इस फैसले का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “मुझे खुशी है कि गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करने का निर्णय लिया गया है। इससे पुनर्वास की आवश्यकता वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी और निश्चित रूप से ये सही दिशा में उठाया गया एक कदम है।” कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा,”यदि इसके लिए पर्याप्त धनराशि भी जल्द-से-जल्द आवंटित की जा सके तो हम सभी आभारी होंगे।”
वित्तीय सहायता प्रदान करेगी सरकार
बता दें केंद्र सरकार के 30 दिसंबर के पत्र में यह भी कहा गया है कि गंभीर आपदा की स्थिति में, ‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो उनके पास पहले से ही उपलब्ध है। इसे स्थापित प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) से आगे बढ़ाया जाता है, जिसमें अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम के दौरे के आधार पर मूल्यांकन शामिल है।’
ये भी पढ़ें: Ministry of Home Affairs : IPS अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव को चंडीगढ़ का नया डीजीपी नियुक्त किया गया