Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनPrithvi Shaw Attacked: पृथ्वी शॉ पर हुआ अटैक, फैन ने बेसबॉल बैट...

Prithvi Shaw Attacked: पृथ्वी शॉ पर हुआ अटैक, फैन ने बेसबॉल बैट से किया क्रिकेटर पर हमला

Prithvi Shaw Attacked: भारतीय टीम के दिग्गज युवा ओपनर पृथ्वी शॉ फिलहाल मैच से बाहर चल रहे हैं। जल्द ही वो आईपीएल 2023 में नजर आने वाले हैं और इस बीच उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खबरें हैं कि पृथ्वी शॉ पर उनकी एक फैन ने हमला कर दिया है। इतना ही नहीं उनकी दोस्त की कार के साथ भी तोड़फोड़ की गई है। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेटर एक महिला के साथ झड़क करते दिख रहे हैं और ये महिला कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल हैं। इस मामले को अब पुलिस ने अपने हाथ में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।

https://twitter.com/officialvikashv/status/1626201805914005505?s=20

पृथ्वी शॉ पर हुआ हमला

दरअसल, पृथ्वी शॉ पर हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेटर एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में लड़की के हाथ में बेसबॉल बैट देखा जा सकता है और शॉ उनका हाथ पकड़े चिल्लाते नजर आ रहे हैं। मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार एक होटल के बाहर सपना गिल और उनके दोस्त ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों हमलावरों ने शॉ को दोस्त की कार को भी नुकसान पहुंचाया।

330983590 1245692746026335 3769843500614973817 n

शॉ के दोस्त ने किया दावा

इस मामले में पृथ्वी शॉ को दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने बताया कि होटल के बाहर शॉ ने 2 लोगों के साथ सेल्फी ले ली थी और इसके बाद वहां कई और लोग आ गए। भीड़ को बढ़ते देख शॉ ने और सेल्फी देने से इंकार कर दिया और वहां से जाने लगे और इसी दौरान सपना और उनके दोस्त ने इनपर हमला कर दिया। यहां तक की शॉ के दोस्त ने दावा किया कि दोनों ने पृथ्वी से पैसे मांगे और इंकार करने पर झूठे आरोप में फंसाने की धमकी भी दी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी शॉ और उनके दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पृथ्वी के दोस्तों ने उनका फोन छिन लिया और साथ ही उनके साथ मारपीट भी की।

 

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं खबरें यह भी आ रही हैं कि इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और उससे बाकी पूछताछ की जा रही है। वहीं सपना गिल के वकील ने भी इस मामले में सफाई देते हए सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे मुवक्किल पर पुलिस सोशल मीडिया से वीडियो हटाने का दबाव बना रही है। अभी वह डरी और सहमी हुई है। उसे धमकी भी दी जा रही है। इसलिए मैं वीडियो को हटा रहा हूं। ऐसे में ये देखना होगा कि ये मामला आगे कहां तक जाता है।

- Advertisment -
Most Popular