Wednesday, January 8, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतबिहारPrashant Kishor फिर से जा सकते हैं जेल, सशर्त बेल लेने से...

Prashant Kishor फिर से जा सकते हैं जेल, सशर्त बेल लेने से किया इनकार

Prashant Kishor: बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ने वाली है। उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने सशर्त बेल लेने से इनकार कर दिया है। उन्हें पीआर बॉन्ड भरने के लिए कोर्ट की ओर से कहा गया है। ऐसे में अगर वह नहीं भरते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि आज सुबह गिरफ्तार हुए प्रशांत किशोर को दोपहर में मिल गयी थी। लेकिन, प्रशांत किशोर ने बेल लेने से इनकार कर दिया है। यानि कि अब प्रशांत किशोर जेल जाएंगे।

Prashant Kishor ने सशर्त बेल लेने से इनकार कर दिया

दरअसल, प्रशांत किशोर ने सशर्त बेल लेने से इनकार कर दिया है। उनके वकील का कहना है कि 25 हजार का पीआर बॉन्ड भरने के लिए कोर्ट की ओर से कहा गया है। इसमें कहा गया है कि भविष्य में दोबारा इस प्रकार का काम नहीं करेंगे। प्रशांत किशोर ने कोर्ट में कहा कि जो कंडीशन लगाया गया है वो हटा दिया जाए लेकिन नहीं माना गया। प्रशांत किशोर का कहना है कि वो पीआर बॉन्ड नहीं भरेंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।

Prashant Kishore may go to jail again

BPSC परीक्षा में बदलावों के विरोध में प्रदर्शन

बता दें कि प्रशांत किशोर को BPSC परीक्षा में बदलावों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया। वे परीक्षा पैटर्न में बदलाव से छात्रों के असंतोष का समर्थन कर रहे थे। पीके कई दिनों से गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे। पुलिस ने उन्हें सुबह-सुबह उठा लिया। हालांकि, प्रशांत किशोर को आज दोपहर में जमानत मिल गई थी। उन्हें यह जमानत गांधी मैदान कांड संख्या 5/25 में मिली।

ये भी पढ़ें Prashanth Varma: “यह फिल्म निर्माण की मेरी शैली नहीं है…”, ‘हनुमान’ के निर्देशक ने ‘आदिपुरुष’ पर किया कटाक्ष

- Advertisment -
Most Popular