Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीiQOO Neo 7SE के संभावित फीचर्स हुए लीक, अगले महीने हो सकता...

iQOO Neo 7SE के संभावित फीचर्स हुए लीक, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

iQOO Neo 7SE : चीनी कंपनी iQOO एक बड़े ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आई है। इस साल के शुरुआत से ही iQOO एक के बाद एक फोन धड़ल्ले ले लॉन्च करती जा रही है। हाल ही ख़बर आई है कि यह कम्पनी iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये iQOO Neo 7SE फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हो चुके हैं।

 

दरअसल, टिपस्टर Anvinraj (@Zionsanvin) ने ट्विटर पर इसके आगामी पेशकश की जानकारी शेयर किया है। इसके अतिरिक्त, एक अन्य टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी इस बात की पुष्टि की है। iQOO Neo 7S और 7SE के अगले महीने iQOO 11 सीरीज़ के साथ चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन्स को पहले ही चीन की 3सी अथॉरिटी से सर्टिफाई किया जा चुका है।

 

 

 

iQOO Neo 7SE के संभावित फीचर्स

  • रैम और मेमोरी- iQOO अपने इस स्मार्टफोन को 4 वेरियेंट में लांच कर सकती है जिनमें 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज, 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज, 12 GB रैम, 512 GB स्टोरेज और 16 GB रैम, 256 GB स्टोरेज के साथ लांच हो सकता है।
  • डिजाईन- रिपोर्ट के अनुसार iQOO Neo 7SE डिजाईन में iQOO Neo 7 जैसा ही हो सकता है जिसे पिछले कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही पेश किया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट भी हो सकता है।
  • बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है इसके साथ ही फोन में 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।
  • डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.78 इंच की सैमसंग E5 AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें FHD + रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
  • ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3 के साथ आ सकता है।
  • अन्य फीचर्स- इस फोन में वाई फाई, ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स के होने की भी उम्मीद की जा सकती है।

 

iQOO Neo 7SE के प्रोसेसर की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आने वाले दिनों में फोन और इसके फीचर्स की और अधिक जानकारी मिलेगी। फ़िलहाल फोन के ये सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताए गए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन या इसके किसी फीचर की कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा फोन की कीमत की भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular