Bigg Boss Ott 2 : बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान सलमान खान की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। घर में मौजूद कंटेस्टेंट ऑडियंस को खूब एंटरटेन भी कर रहे हैं। अब ये शो फिनाले के भी नजदीक पहुंच चुका है और इसे पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है। दरअसल बीते एपिसोड में पूजा भट्ट को हराकर अभिषेक मल्हान ने टिकट टू फिनाले जीत लिया था। वहीं पूजा भट्ट इसके बाद अभिषेक के गेम से नाराज भी हो गई थीं और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
पूजा भट्ट ने किया यंगस्टर्स पर पर कमेंट
बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान, जद हदीद, पूजा भट्ट और अविनाश सचदेव फलों की टोकरी टास्क के दौरान बहस में पड़ जाते हैं और बाद में अभिषेक गेम जीत जाते हैं। इसके बाद पूजा अभिषेक से नाराज हो जाती हैं और आज के यंगस्टर्स पर कमेंट करती हैं। ये सुनकर अभिषेक पूजा से कहते हैं कि वह इस बहस में युवाओं को शामिल करना बंद करे और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पूजा इस पर कहती हैं, ‘वैसे आप आज के यंगस्टर्स के एम्बेसडर हैं और यहां तक कि आपने अविनाश की उम्र पर भी कमेंट किया। आप उसे एक बार फिर 36 कहते रहे तो वह क्या था?”बाद में, पूजा अविनाश सचदेव, बेबिका धुर्वे और जद हदीद के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई नजर आती हैं। इस दौरान पूजा इमोशनल हो गईं और बोलीं कि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी इस तरह से नहीं खेला। भले ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल पूरे कर लिए हों लेकिन उन्होंने कभी भी किसी पर रिएक्शन नहीं दिया है और न ही किसी का अनादर किया है।
पूजा की आंखो से छलके आंसू
पूजा की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह कहती है, “जीत क्या होती है और इसका फैसला कौन करता है? हां, एक शख्स ट्रॉफी हैंडल कर सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अन्य 5 गेम हार गए हैं। हां, ये हमें दिया गया एक टास्क था लेकिन बिग बॉस ने मुझे गेम कंसीव करने का ऑप्शन दिया था और मुझे इसकी कल्पना करनी चाहिए थी। मेरा कहना ये है कि मैं ग्रेस के साथ हार सकती हूं, लेकिन जहां तक अभिषेक का सवाल है, इतना सब कुछ होने के बावजूद मैंने हमेशा उसे देखा है और जीतने का जज्बा देखा है। क्या आपको लगता है कि जब मैंने सेब दिए तो मैंने मैन्यूप्लेट किया था, मैं ऐसा क्यों करूंगी? मैं परेशान नहीं हूं, बस समझ नहीं पा रही हूं। यही दुनिया नहीं है, अन्य दुनिया भी हैं और मैं ऐसी दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहता। मैं हारे हुए शख्स के साथ खड़ा रहूंगी। मैं कभी भी विनर्स को आंख मूंदकर फॉलो नहीं करती और न ही उनके साथ खड़ा होती हूं। और मैं खुद को बदलने वाली नहीं हूं। मैं लोगों के साथ खड़ी हूं जैसे वे हैं।” पूजा आगे अविनाश और बेबिका से कहती है कि घर में उसकी जिम्मेदारियां तय हैं और वह अब से घर में कोई एक्स्ट्रा काम नहीं करेंगी। और साथ ही जो खाना बनाता है और काउंटर साफ नहीं करता तो वह उसे साफ नहीं करेंगी। पूजा ने कहा, “बस इसलिए नहीं कि अभिषेक कैप्टन हैं लेकिन मुझे लगता है कि अब हर किसी को घर में अपना बोझ खुद उठाना चाहिए।”