Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWTC 2023: पोंटिंग ने बताया भारत से कहां हुई चूक? रोहित शर्मा...

WTC 2023: पोंटिंग ने बताया भारत से कहां हुई चूक? रोहित शर्मा ने कर दी बोलती बंद

धीरे-धीरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्राफी भारत के हाथों से दूर होती जा रही है। लंदन के ओवल में खेला जा रहा ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष मे जाता दिखाई दे रहा है। अब भारत पर फॅालोवन का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारतीयों को शॉर्टपिच गेंदों की बजाय पूरी लैंग्थ वाली गेंद डालनी चाहिए थी। उन्होने बताया कि भारतीय गेंदबाजों ने कहां गलती की है।

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 2nd Day: भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल, रहाणे पर टिकी टीम की उम्मीदें

पोंटिंग ने टीम इंडिया की निकाली गलतियां

पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, “सिराज बेहद प्रतिस्पर्धी है। कई बार भावनाओं में बह जाता है लेकिन जब हालात अनुकूल नहीं हो तो टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है। सुबह पहली गेंद से दूसरे दिन दोपहर तक वह 86 या 87 मील की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था और यही उसके तेवर बताता है।” पोंटिंग ने कहा कि भारतीयों को शॉर्टपिच गेंदों की बजाय पूरी लैंग्थ वाली गेंद डालनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने कल पहले घंटे में शॉर्ट गेंदें डालकर अपना नुकसान खुद किया। उनके पास नई ड्यूक गेंद थी और फुललैंग्थ गेंदबाजी करके उन्हें फायदा हो सकता था। लंच तक ऑस्ट्रेलिया के चार पांच विकेट गिर सकते थे।”

….इन बयानों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता- रोहित शर्मा

बता दें कि रिकी पोंटिंग ने दूसरे दिन भारत और ओवल के हालात को देखते हुए टीम इंडिया पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि ओवल के हालात देखते हुए यहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है। अब इसी को लेकर जब रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा कि इन बयानों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा कि रिकी पोंटिंग ने जो कहा वह उनकी सोच है। हालात किसे लाभ पहुंचायेंगे तो मैच में ही पता चल पायेगा। जो लोग मैच देखते हैं, दिग्गज हैं उनकी अपनी सोच है। सभी फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले काफी बातें करेंगे। लेकिन अगर मैं सच कहूं तो इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम जानते हैं कि हमारे लिए क्या दांव पर है और टीम को क्या करना है।

 

- Advertisment -
Most Popular