Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधPolice Raid in Haryana Jhajjar, सैक्स रैकेट के शक में 5 युवतियों...

Police Raid in Haryana Jhajjar, सैक्स रैकेट के शक में 5 युवतियों समेत 7 पकड़े

हरियाणा के झज्जर में गुरुवार को पुलिस को अनैतिक कार्यों की शिकायत मिलने पर होटलों पर रेड डाली गई। डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में पुलिस ने तीन होटलों पर छापेमारी की। अचानक पुलिस की होटलों पर रेड पड़ने का पता चलते ही युवक-युवतियां कमरों से निकलकर भागने लगे। पुलिस के डर से आरोपियों ने छत से छलांग तक लगा दी तो कई पकड़े जाने से बचने के लिए छिप गए। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर सबको दबोच लिया। पुलिस ने 5 युवतियों सहित 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर पूछताछ जारी है।

police raid in haryana jhajjar

सैक्स रैकेट का खुलासा

हरियाणा के झज्जर में पुलिस को अनैतिक कार्यों की शिकायत मिलने पर तीन होटलों में गुरूवार 12 बजे रेड डाली गई। इस कार्रवाई में 5 युवतियों और 2 पुरुषों को पकड़ा लिया गया है। पुलिस ने 12 बजे रेड को आरंभ किया। पहले पुराना बस स्टैंड मार्ग के पास स्थित एक होटल में रेड पड़ी जहा पुलिस को देखते ही अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई लोग पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए नजर आए। वहीं कई लोग तो छत से कूदने तक पर उतर आए। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर सबको धर से दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने फौरन उसके पास स्थित एक और होटल पर रेड डाली जहां भी भगदड़ का माहौल नजर आया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 युवतियों और 2 पुरुषों को पकड़ा लिया है। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों होटल में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालात में मिले लड़के और लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

police raid in haryana jhajjar

छत से कूदे युवक और युवती

पुलिस की टीम दोपहर करीब 1 बजे छारा चुंगी स्थित एक होटल पर पहुंची तो काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इसी दौरान होटल में मौजूद एक लड़का और लड़की छत पर चढ़ गए और कूदकर भागने की कोशिश करने लगे। मगर, नाकाम होने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर गाड़ी में बिठा दिया। युवक तो भागने में कामयाब हो गया मगर युवती भागने में असफल रही। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है।

police raid in haryana jhajjar

 

- Advertisment -
Most Popular