Poco X6 series : दिग्ग्ज टेक कंपनी पोको बहुत ही जल्द मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन सीरीज को पेश करने वाली है। ये पोको द्वारा 2024 में पहला कोई लॉन्च इंवेंट होगा जहां पोको X6 सीरीज़ को लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जो एक यूजर्स के अनुभव को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। इसमें 6.67 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर, तथा 5000 MAH की बैटरी सपोर्ट दी गई है जो इस फोन को काफी खास बनाता है। अगर आप भी एक ऐसे फोन को तलाश में है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
11 जनवरी को किया जाएगा लॉन्च
पोको X6 सीरीज़ के तहत पोको X6 5G और पोको X6 Pro 5G मोबाइल को 11 जनवरी को लाइव इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा। इवेंट को शाम 5:30 बजे यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लॉन्च के बाद यह नया पोको मोबाइल्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पोको X6 5G और पोको X6 Pro 5G डीटेल्स और माइक्रो साइट पहले ही लाइव हो चुके हैं।
Poco X6 series के फीचर्स
बात करें स्पेक्स की तो प्रो मॉडल में यह स्मार्टफोन 6.67 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर, 67 वॉट फास्ट सपोर्ट की चार्जिंग और 64 + 8+ 2MP के तीन कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 5000 MAH की बैटरी भी मिलेगी। इस स्मार्टफोन को आप ग्रे, येलो, ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे। प्रो मॉडल में आपको HyperOS भी देखने को मिलेगा।
वहीं बेस मॉडल की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट में मिलेगा। साथ ही एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI14, तीन कैमरा सेटअप और 5100 MAH की कमाल की बैटरी मिलेगी। यह फोन Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट के साथ में लॉन्च किया जाएगा।
POCO X6 5G : पोको के इस फोन की लॉन्च डेट आई सामने, जानें संभावित फीचर्स