Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीनवंबर में होगा Poco C50 भारत में लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

नवंबर में होगा Poco C50 भारत में लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

नवंबर में चीनी कंपनी Poco अपना नया फोन Poco C50 लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि इस स्मार्टफोन को भारत के बाजारों में लांच करने वाली है। कंपनी Poco C50 को नवंबर के आखिरी हफ्ते में लांच करेगी। इस फोन को redmi a1+ का ही रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है जिस कारण इसकी कीमत भी कम हो सकती है। पोको के अनुसार इस स्मार्टफोन में कैमरा, मल्टीमीडिया और बैटरी लाइफ पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

 

Redmi A1+ को भारत में पिछले महीने अक्टूबर में ही लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट के जरिये Poco C50 के लॉन्च से पहले ही कुछ फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। Poco C50 की संभावित कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार POCO C50 की कीमत 10,000 रुपये या उससे भी कम हो सकती है।

 

Poco C50 के संभावित फीचर्स

  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
  • प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर लगा हो सकता है।
  • ओएस- यह फोन Android 12 गो एडिशन के साथ पेश किया जा सकता है।
  • कैमरा- यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 8 MP का मेन बैक कैमरा और दूसरा डेप्थ कैमरा लगा हो सकता है। तो वहीं वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी मिल सकती है। इसके साथ ही फोन में 10W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है।
  • नेटवर्क- यह फोन 5G की जगह 4G नेटवर्क के साथ लांच हो सकता है।
  • अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे सभी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular