Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतकोरोना पर पीएम मोदी आज करेंगे बैठक, चीन में केस बढ़ने के...

कोरोना पर पीएम मोदी आज करेंगे बैठक, चीन में केस बढ़ने के बाद सतर्क हुई दुनिया

पड़ोसी देश चीन में कोरोना के मामले फिर से एक बार बढ़ रहे हैं। चीन में कोरोना के कारण हालात काफी बिगड़ गये है। चीन में कोरोना बेकाबू हो चला है जिसको देखते हुए दुनिया भी सतर्क हो गई। भारत भी चीन में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख सतर्क हो गया है और नई दिल्ली में इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

पीएम मोदी आज करेंगे बैठक

कल ही केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुन मंडाविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक की जिसमे देश की में कोरोना की स्थिती की समीक्षा और कोरोना के मामलों पर चर्चा की गई है। चीन में बढ़ रहे कोरोन के मामलों पर भारत सरकार सतर्क हो गई है और समय रहते ही कोरोना से निपटने की तैयारी में लग गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में कोरोना की स्थिती की समीक्षा के लिए बैठक करने वाले है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री समेत स्वास्थ्य अधिकारियों के भाग लेने की बात कही गई है।

लोगों से मॉस्क लगाने की अपील

कोरोना को लेकर कल हुई बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुन मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। मैं लोगों से कोविड वैक्सीन लेने का भी आग्रह करता हूं।  साथ ही उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कोविड-19 के नए वेरिएंट के खिलाफ तैयार और सतर्क रहने के महत्व पर जोर दिया।

बता दे कि पड़ोसी देश चीन में ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट इस समय कोहराम मचा रहा है। कोविड – 19 के कारण चीन में हालात काफी खराब होने की बात कही जा रही है। चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है और देश में कोरोना की स्थिती पर चर्चा के लिए बैठकों का दौर जारी है।

 

- Advertisment -
Most Popular