मंगलवार को जम्मू कश्मीर के Pahalgam में आतंकवादियो ने निर्दोष लोगो को अपनी नफरत का शिकार बनाया। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी, और 13 लोग घायल हो गए। इस हमले ने न केवल भारत बल्कि, वैश्विक चिंता को भी बड़ा दिया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ भारत लौट चुके है। PM मोदी को दौरा पूरा कर बुधवार रात को नई दिल्ली लौटना था पर, हमले के कारण अपनी यात्रा में ये बदलाव किया है।
सऊदी अरब से दिल्ली वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक में हिस्सा लिया। यह बैठक एयरपोर्ट पर ही हुई। वे सुरक्षा मामलों पर होनेवाली कैबिनेट की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
हमले के कुछ घंटों बाद ही श्रीनगर पहुंच गए थे ग्रहमंत्री
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह, पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री के आगमन पर उन्हें पहलगाम हमले की विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद, शाह ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस सहित सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।’’ आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।
पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने की गोलीबारी
दरअसल पहलगाम पर्यटकों को काफी पसंद आता है. यहां खूबसूरत घास के मैदान और घने जंगल भी है. यह जगह प्राकृतिक रूप से काफी सम्पन्न है. पहलगाम में मंगलवार को काफी पर्यटक पहुंचे थे. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह उनके जीवन की सबसे खौफनाक यात्रा होने वाली है. पहलगाम में आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया और इसमें 26 लोगों की जान चली गई.
लौटते ही हाई लेवल मीटिंग
पीएम मोदी थोड़ी ही देर में इस हमले पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे. जिसमें कई बड़े सुरक्षा अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं वह मीटिंग के बाद फोन पर घायलों का हाल भी जान सकते हैं. खबरों के मुताबिक पीएम मोदी हमले के शुरुआत से ही पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पहलगाम है आंतकी हमले में मारे गए लोगो के प्रति शोक वयक्त किया है और साथ की कड़ी निंदा भी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है-” भारत में हुए हमले के बारे में सुन कर दुःख हुआ, हम इस कठिन समय में भारत के साथ है, हम मारे गए सभी लोगो की आत्मा की शांति और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते है।

कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमइंड?
रिपोर्ट्स की मानें तो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का द रेजिस्टेंस फ्रंट है. लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद इस हमले का मास्टरमाइंड है. उसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है. बता दे कि पहलगाम में 26 लोगों की मौत हुई है, इसमें एक भारतीय नौसेना का अधिकारी भी शामिल है।