Friday, November 15, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारत'परीक्षा पर चर्चा' 2023 : छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कर...

‘परीक्षा पर चर्चा’ 2023 : छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कर रहें हैं पीएम मोदी, प्रधानमंत्री बोले – मेरी भी अगले साल परीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्स ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में देशभर के स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स शामिल हुए है। परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से कहा  कि मेरी भी परीक्षा है। पीएम ने छात्रों को अपनी मां से टाइम मेनेमेंट सीखने की सलाह दी।परीक्षा पे चर्चा 2023 के कार्यक्रम के लिए करीब 38.80 लाख प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। पीएम मोदी हर साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करते है।

Pariksha Pe Charcha 2023
Pariksha Pe Charcha 2023

38 लाख से भी अधिक पंजीकरण

पीएम मोदी के द्वारा आज सुबह 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा का इंवेंट रखा गया है। इस इंवेंट के तहत पीएम मोदी देशभर के बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों से रूबरू हो रहे है। इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष बोर्ड परीक्षा से पहले किया जाता है। ताकी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र कार्यक्रम के जरिए पीएम से कुछ टिपस ले संके। इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। जिसमें पीएम मोदी देश के बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता व अभिभावकों से रूबरू हुए। वहीं मोदी ने 2018 में पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद किया था। लेकिन पहले साल जहां केवल 22,000 प्रतिभागियों का पंजीकरण हुआ, वहीं इस बार यह संख्या 38 लाख से भी ज्यादा है। 2022 की तुलना में यह संख्या दोगुने से भी ज्यादा है।

Pariksha Pe Charcha 2023
Pariksha Pe Charcha 2023

शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इंवेंट में कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विजेता और देश भर के 102 छात्र और शिक्षक भी भाग लेंगे। ये 200 छात्र और शिक्षक 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंच थे और अब बीटिंग द रिट्रीट में भी शामिल होंगे।

जानें कहां हो रहा है कार्यक्रम

परीक्षा पर चर्चा का इंवेंट नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे शुरू हो गया है। पीपीसी 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को यहां प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट Education.gov.in पर इन सभी लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं।

 

 

- Advertisment -
Most Popular