Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeराजनीतिBudget 2023 : पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब,...

Budget 2023 : पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब, कस तंज

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही का आज सातवां दिन रहा। बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को राज्यसभा में राहुल गांधी सहित विपक्ष के आरोपों पर तंज कसते हुए करारा जवाब दिया। पीएम ने राहुल गांधी के भाषण की ओर इशारा करते हुए कहा कि, ”कुछ समर्थक उछल रहे हैं। कह रहे हैं कि उनके भाषण से पूरा इको सिस्टम हिल रहा है। कुछ लोग खुश होकर कह रहे थे कि यह हुई नहीं बात। इनको नींद भी अच्छी आई होगी। शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे करके सत्ता में वापसी की बात खुद को बहलाने जैसी है। ” पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोला।

pm modi in rajyasabha

वहीं आज पीएम मोदी शायराना अंदाज में दिखे, उन्होंने कहा कि, ”ऐसे लोगों के लिए कहा गया कि ये कह कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।”

दरअसल, कल राहुल गांधी ने अडानी पर आरोप लगाते हुए काफी कुछ कहा था। जिसपर आज पीएम मोदी ने कहा कि बड़े घोटाले से जो देश मुक्ति चाहता था वो देश को मिल रही है। प्रेसिडेंट मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए  गांधी ने मंगलवार (7 फरवरी) को बिजनेसमैन गौतम अडानी की संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा था।

पीएम ने विपक्ष को दिए करारे जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि जब प्रेसिडेंट मुर्मू का अभिभाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी काट गए। कुछ लोग उनका अपमान भी कर चुके हैं। जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत भी पहले दिखा चुके हैं। जब इस तरह की बाते टीवी के सामने बोली गई तो बाद में चिट्ठी लिखकर बचने की कोशिश तो की गई है। उन्होंने आगे कहा कि चर्चा में हर किसी ने अपने अपने आकड़ें और तर्क दिए। अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है। देश इन सभी का मूल्यांकन करता है।

पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष का हंगामा

वही आपको बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने अडानी सरकार और जेपीसी के नारे लगाए। स्पीकर ओम बिरला हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को टोकते हुए कहा कि नेता सदन के संबोधन के दौरान इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है।

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular