Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
Homeदुनियाअमेरिका : मोदी - मोदी के नारों से गूंजा न्यूयार्क शहर,...

अमेरिका : मोदी – मोदी के नारों से गूंजा न्यूयार्क शहर, लोगों ने लगाए मोदी – मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 9 वर्षों में यह पहला राजकीय दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका के न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोग मोदी – मोदी के नारे लगाते नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठकों को वर्चुअल संबोधित किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उनकी पत्नी जिला ब्राइडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कल यानी की 22 जून को रात्रि भोज का आयोजन भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर इस समय चर्चा जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा कई महीनो में काफी खास बताया जा रहा है।

 

 

विदेश मामलों पर नजर रखने वाले लोग बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका से कई अहम मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं जिसमें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने की कोशिश भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह छठा अमेरिका दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अमेरिकी दौरे को इसलिए भी खास बताया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेट विजिट पर है। बता दे की सीट विजिट यानी कि जिसका नेट अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की ओर से आया है।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को इसलिए भी खास बताया जा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिका ने स्टेट विजिट यानी कि राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए थे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वॉशिंगटन डीसी के लिए भी रवाना होंगे।

 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रीडम प्लाजा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में कारोबारी बैठक में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत आने वाले दशकों में अमेरिका का महत्वपूर्ण सामरिक साझेदारी होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राष्ट्रीय से दोनों देश के बीच रिश्ते और गहरी होंगे।

- Advertisment -
Most Popular