Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतPM Modi Advisers Appointment : आखिर पूर्व (IAS) अधिकारी अमित खरे और...

PM Modi Advisers Appointment : आखिर पूर्व (IAS) अधिकारी अमित खरे और तरूण कपूर को ही क्यों नियुक्त किया गया प्रधानमंत्री का सलाहकार

PM Modi Advisers Appointment :  लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव समाप्त होने और उसके नतीजे सामने आने के बाद ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. सरकारी महकमे से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालयों में सरकारी अधिकारियों और सहायकों का ट्रांसफर और पोस्टिंग की जा रही है.

PM Modi Advisers Appointment

 

इसी बीच पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अमित खरे को सेवानिवृति के बाद दूसरे सेवा विस्तार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया हैं। साथ ही अगले दो वर्षों के लिए पूर्व (IAS) अधिकारी तरूण कपूर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया हैं

 

PM Modi Advisers Appointment

झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अमित खरे

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा कि कैबिनेट नियुक्ति समिति ने अमित खरे की सेवा 12 अक्टूबर 2023 से आगे बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अमित खरे को अक्टूबर 2021 में दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था। अपने करियर के दौरान, अमित खरे ने केंद्र सरकार के स्तर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के सचिव के साथ-साथ झारखंड और बिहार राज्यों में भी प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

शिक्षा सचिव के पद पर रहते हुए अमित खरे ने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे देश की शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव आए। चारा घोटाले को उजागर

PM Modi Advisers Appointment

चर्चित चारा घोटाले का अमित खरे ने किया था पर्दाफास

खास बात यह है कि बिहार/झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी, अमित खरे ने 1990 के दशक में बिहार में कुख्यात चारा घोटाले को उजागर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा था। 30 सितंबर 2023 को रिटायर हुए आईएएस अधिकारी अमित खरे उच्च शिक्षा सचिव भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें : KK Pathak : क्या केके पाठक के ट्रांसफर के पीछे बिहार सरकार की नई चाल, भोजपुर और नवादा के डीएम का भी ट्रांसफर

सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार के तौर पर अमित खरे की नियुक्ति को मंजूरी दी है। अब अमित खरे दूसरे सेवा विस्तार में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में बतौर सलाहकार काम करेंगे।

- Advertisment -
Most Popular