Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतSarkari Naukari: नगर निगम में नौकरी की भरमार, डिग्री डिप्लोमा वाले जल्द...

Sarkari Naukari: नगर निगम में नौकरी की भरमार, डिग्री डिप्लोमा वाले जल्द करें आवेदन

पश्चिम बंगाल नगर सेवा निगम में उप सहायक इंजीनियर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न प्रभागों और कार्य जिम्मेदारियों में 94 रिक्त पदों को भरना है। उम्मीदवारों को इन पदों (WBMSC भर्ती 2023) के लिए WBMSC की मुख्य वेबसाइट mscwb.org पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। WBMSC ने इस संबंध में भर्ती विज्ञापन भी जारी किए है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

ऑनलाइन आवेदन की प्रमुख तिथियां

आवेदन शुरू होने के तिथि- 31.03.2023

आवेदन की अंतिम तिथि-30-04-2023

कुल सीटें

कुल पद- 94

योग्यता

उप सहायक अभियंता- डिप्लोमा ( प्रासंगिक इंजीनियरिंग)

सहायक विश्लेषक- डिग्री ( विज्ञान)

उप विश्लेषक- M.sc/MD ( प्रासंगिक अनुशासन )

आयु सीमा

सब असिस्टेंट इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है, जबकि असिस्टेंट एनालिस्ट के लिए यह 39 वर्ष है। इसके अलावा डिप्टी एनालिस्ट के लिए आयु सीमा 36 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़े।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी को 200 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के लिए भुगतान फीस 70 रुपए है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जाएगा।

- Advertisment -
Most Popular