Recently updated on September 25th, 2024 at 01:04 pm
Places To Visit In Delhi During Monsoon: इन दिनों दिल्ली शहर में जमकर बारिश हो रही है। मानसून जा चुका है लेकिन बारिश मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। कुछ लोगों के अनुसार सितंबर के महीने में कभी ऐसी बारिश देखने को नहीं मिली।
बारिश के मौसम में लोगों का कुछ अलग खाने का मन करता है तो कभी सुहावना मौसम हो जाने पर बाहर घूमने जाने का। काम में अधिक व्यस्त होने के कारण कुछ लोग दिल्ली से बाहर जाने का सोच भी नहीं पाते। उन लोगों को शायद ये नहीं पता कि दिल्ली शहर के अंदर ही घूमने की कई ऐसी जगह हैं जहाँ जाकर मौसम का भरपूर आनंद लिया जा सकता है।
5 Places To Visit In Delhi During Monsoon
मानेसर
मानेसर दिल्ली के सबसे शांत जगहों में से एक है। यह हरियाणा के गुङगाँव जिले में है। यह दिल्ली से मानेसर अपनी प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहाँ कई साफ बहती झीलें देखने को मिलती हैं और चारों ओर हरियाली भी रहती है। मानेसर में अलग-अलग तरह के रंग-बिरंगे पक्षी भी देखने को मिलते हैं।
महरौली पुरात्तव पार्क
बारिश के मौसम का मजा लेने के लिए दिल्ली में महरौली पुरात्तन पार्क नाम की एक और जगह है जिसे महरौली ऑर्कियोलॉजिकल पार्क के नाम से जाना जाता है। यहाँ 1840 के दशक में दिल्ली के गवर्नर ने दिलकुशा नाम के एक कॉम्पलैक्स का निर्माण कराया था जहाँ पुरानी कब्रों को अंग्रेजी शैली के घरों में बदल दिया गया। यहाँ भोजन कक्ष और फॉली जैसी जगह भी बनाई गई हैं। जो देखने में बहुत ही सुंदर और मनमोहक लगती हैं।
लोधी गार्डन
दिल्ली का लोधी गॉर्डन दिल्ली का सबसे पुराना गार्डन माना जाता है। लोधी गार्डन लगभग 500 साल पुराना गार्डन है। यह देखने में बहुत ही सुंदर है। इस गार्डन में कई तरह के पेङ-पौधे और फूल देखने को मिलते हैं जो बरसात के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा खूबसुरत लगने लगते हैं। आप यहाँ अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भी आ सकते हैं।
हौज खास विलेज
हौज खास विलेज एक ऐसी जगह है जहाँ प्रकृति की असली सुंदरता देखने को मिलती है। यहाँ बङे-बङे गार्डन और सुंदर झील है जो बारिश के मौसम में और भी सुंदर हो जाती है। हौज खास विलेज मुख्य रुप से युवाओं के आकर्षण का केंद्र मानी जाती है। भारी संख्या में युवा लोग यहाँ आकर मौज मस्ती करते हैं।
हुमायुं का मकबरा
दिल्ली के हुमायुं का मकबरा वैसे तो घूमने के लिए जाना ही जाता है लेकिन बारिश के मौसम में ये जगह और भी खूबसुरत हो जाती है। यहाँ आर्टिफिशियल लेक और चारों ओर हरियाली भी देखने को मिलती है। बारिश होने के बाद यहाँ की गीली घास और फूलों की खुशबु मन खुश कर देती है।