कर्नाटक के हुबली में हो रहे रोड शो में एक व्यक्ति पीएम मोदी को फूलों की माला पहनाने के लिए काफी नजदीक आ गया। जिसके बाद पीएम के आस-पास मौजूद सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट हो गई। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें सुरक्षा में तैनात लोगों ने शख्स को एकदम से दूर कर दिया।
वायरल हुआ Video
इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी गाड़ी के बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे होते हैं, तब एक शख्स हाथों में माला लिए तेजी से उनकी ओर बढ़ता है। तभी सुरक्षाकर्मी शख्स को पकड़ लेते हैं और सुरक्षा घेरे से बाहर कर देते हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए कर्नाटक के हुबली पहुंचे है। जहां उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएमओ (PMO) ने इस कार्यक्रम की जानकारी भी दी।