Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीWhatsapp का सर्वर डाउन होने से हाहाकार, परेशान दिखे लोग

Whatsapp का सर्वर डाउन होने से हाहाकार, परेशान दिखे लोग

मंगलवार को दुनियाभर में सबसे मशहूर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp)का सर्वर डाउन हो गया। इस कारण से भारत में लोगों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग मैसेज भेज पाने और रिसीव कर पाने में असमर्थ हो गए। मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से ही व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होता दिखाई दिया जिसने व्हाट्सएप यूजर्स को काफी परेशान किया। व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने इसको लेकर बयान जारी किया। व्हाट्सएप का सर्वर मंगलवार को डाउन होने के बाद मेटा की ओर से कहा गया कि हमें पता है कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।

 

 

2 बजे के बाद सेवाएं हुई बहाल

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम जल्द इस समस्या को दूर करने की कोशिश में लगे है। व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने के बाद लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर अपनी परेशानी बताई। लोगों ने अपने पोस्ट में लिखा की उन्हें मैसेज भेजन और मैसेज पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा की आखिर हर बार दिवाली के दिन या इसके बाद ऐसा क्यों होता है ? हालांकि दोपहर 2 बजकर 15 मिनट के आसपास व्हासएप की सेवाए बहाल हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार को लगभग 2 घंटे 15 मिनट तक व्हाट्सएप का सर्वर डाउन रहा। दुनियाभर में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।

- Advertisment -
Most Popular