Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeUncategorizedRozlyn Statement: कैंसर के खुलासे पर लोगों ने रोजलिन को किया ट्रोल,...

Rozlyn Statement: कैंसर के खुलासे पर लोगों ने रोजलिन को किया ट्रोल, छलका एक्ट्रेस का दर्द

Rozlyn Statement: टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल रोजलिन खान (Rozlyn Khan) इस समय अपनी जिंदगी में एक बड़ी मुश्किल का सामना कर रही हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। वहीं इस खुलासे के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उनकी बीमारी को लेकर भद्दे कमेंट कर रहे हैं। हालांकि यूजर्स के इन कमेंट्स को लेकर एक्ट्रेस का दर्द छलक उठा है और उन्होंने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है।

r17 4 1

एक्ट्रेस ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए रोजलिन ने बताया कि बीमारी के खुलासे के बाद इतने मुश्किल दौर में भी लोगों ने उन पर कैसे-कैसे कमेंट किए। एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि उनका कैंसर चौथी स्टेज पर है और उनका कैंसर लिम्फ नोड्स के जरिए रीढ़ की हड्डी तक फैल चुका है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘जब मुझे कैंसर हुआ तो मैं इसके बारे में बात करना चाहती थी। इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। इंडिया में इसे लेकर काफी स्टिग्मा है। तीसरे कीमो सेशन के बाद मैंने अपने बाल खो दिए थे। लेकिन लोगों का रिएक्शन बहुत अलग था।‘

उन्होंने आगे बताया कि, ‘उन्होंने जब अपनी हालत का खुलासा किया तो लोगों ने उनकी पोस्ट पर काफी भद्दे कमेंट्स किए, जिसे देखकर वो टूट गई। उन्होंने बताया कि उनकी पोस्ट पर लोगों ने कहा था, कैंसर तुम्हारा कर्मा है। ये तुम्हारे पिछले जन्म का कोई पाप है।‘

r16 2 2

एक्ट्रेस ने लोगों से की अपील

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगें बात करते हुए लोगों से उनकी बीमारी को धर्म से ना जोड़ने की अपील भी की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘लोगों को इस बारे में अवेयर करने की जरूरत है कि ये एक बीमारी है। इसको धर्म, उम्र या फिर खराब सोच से मत जोड़िए। हम कोविड-19 के बारे में तो बात करते हैं, लेकिन कैंसर के बारे में नहीं। लोगों को अभी भी लगता है कि ये बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में ट्रांसफर होती है।‘

r15 2 2

बालों को लेकर ट्रोल होने पर कही ये बात

यूजर्स के भद्दे कमेंट्स का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘अगर हम एक महिला की पहचान उसके बालों की लंबाई से करते हैं तो हम किस तरह की सोसाइटी में जी रहे हैं। लोग हमेशा महिलाओं की बॉडी के शेप और उनके बालों को लेकर इतने चिंतित रहते हैं। कैंसर जैसी बीमारी से जूझना कोई डिजर्व नहीं करता है।‘

- Advertisment -
Most Popular