Raveena Tandon : 90 के दशक की फेमस अभिनेत्री रवीना टंडन की आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हाल ही में रवीना टंडन को फिल्मों में उनके योगदान और समाज सेवा के लिए पद्मश्री अवॉर्ड (padma shri award) से सम्मानित किया गया, जिसको लेकर एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पद्मीश्री से सम्मानित होने के बाद जहां रवीना को बधाई देने वालों की कमी नहीं है, तो वहीं कुछ लोगों ने इसको लेकर उन्हें (Raveena Tandon) ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra : बेटी मालती को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रियंका, देखे तस्वीरें
रवीना ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद
ट्रोलर्स ने रवीना को पद्म श्री अवॉर्ड (padma shri award) से सम्मानित करने पर सवाल खड़े किए है। लोगों का कहना है कि आखिर रवीना (Raveena Tandon) ने ऐसा क्या किया है, जिसकी वजह से उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है। बहरहाल अब एक्ट्रेस ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसने लोगों की बोलती बंद कर दी है।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कहा, ”मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती, क्योंकि उनका अपना एजेंडा है। मेरे काम पर उन लोगों के कॉमेंट्स का कोई असर नहीं पड़ेगा, जिनके 20 फॉलोअर्स हैं और जिन्होंने मेरे काम को नहीं देखा है। ट्रोल्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है, वो हमारी कड़ी मेहनत को नहीं देख पाते। वो नहीं देख पाते कि हम कितने घंटे काम करते हैं। हम जानते हैं कि आज सोशल मीडिया पर कितनी कठिन चीजें हैं, लेकिन दूसरों ने इसे सुंदर भी बनाया है।
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने उन मुद्दों पर फिल्में करने की कोशिश की, जिन्हें मैं मजबूती से महसूस करती थी। निर्भया मामले ने मुझे इतना झकझोर दिया था कि मैं फिल्म मातृ करना चाहती थी। इसके अलावा ‘दमन’ और ‘जागो’ आदि फिल्मों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की गई थी। मुझे कमर्शियल सिनेमा पसंद है, लेकिन मैं ऐसे प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान देती हूं, जो समाज में बदलाव लाएं।’
इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगी रवीना
बहरहाल जहां एक तरफ एक्ट्रेस (Raveena Tandon) को ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरह बॉलीवुड में उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है। अब अगर रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोमांटिक-कॉमेडी मूवी ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास पटना शुक्ला (Patna Shukla) भी पाइपलाइन में है।
यह भी पढ़ें- Ambani Family : अमीर होने के साथ-साथ काफी धार्मिक भी हैं अंबानी फैमिली, दान-पुण्य में रहते हैं हमेशा आगे