Xylazine Zombie Drug : इन दिनों अमेरिका में एक दवा ने लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। दवा के इस्तेमाल से लोगों की त्वचा सड़ रही है। कई लोगों की स्किन तो इतनी ज़्यादा सड़ गई है कि उनकी स्किन को ही काटना पड़ रहा है। दरअसल अमेरिका में इस समय जाइलाजीन नामक ड्रग (Zombie Drug) ने लोगों को जॉम्बी के रूप में बदल दिया हैं। इसलिए इस दवा को जॉम्बी ड्रग नाम दिया गया है।
कहा जा रहा है कि इस दवा (Xylazine Zombie Drug) को खाने के बाद लोग जॉम्बी जैसा बर्ताव कर रहें है। साथ ही उनकी त्वचा भी अपने आप सड़ रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आमतौर पर इस दवा (Zombie Drug) का इस्तेमाल पशुओं को बेहोश करने के लिए किया जाता है। लेकिन अब यहां इसका इस्तेमाल हेरोइन जैसे ड्रग्स के तौर पर भी किया जा रहा हैं।
जानिए दवा कैसे करती है असर
अमेरिका में कई लोगों ने जाइलाजीन दवा (Xylazine Zombie Drug) को नशे के तौर पर लिया हैं। जिसे खाने के बाद उनको बेहोशी जैसा महसूस होता है और फिर धीरे-धीरे उनकी सांस फूलने लगती है। इसके बाद वह नींद में चले जाते है और उनकी त्वचा पर जख्म आने लगते है जो कुछ समय बाद सड़ने लगते है। कई लोगों की स्किन तो इतनी सड़ गई है कि उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उनके शरीर का वो अंग ही काटना पड़ रहा है।
जानिए कहा से शुरू हुई दवा की सप्लाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाइलाजीन नामक दवा (Xylazine Zombie Drug) सबसे पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में मिली थी। जो धीरे-धीरे सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस में भी पाई जाने लगी। इस दवा को लेने के कुछ समय बाद ही व्यक्ति जॉम्बी जैसी हरकतें करने लगता है। बता दें कि फिलहाल अमेरिका का स्वास्थ्य विभाग इस ड्रग्स (Zombie Drug) से प्रभावित लोगों का इलाज कर रहा है। साथ ही ड्रग के प्रसार को रोकने के लिए भी योजना बना रहा हैं।