Home खेल पीसीबी चीफ रमीज राजा की गीदड़भभकी, कहा- हम भी आक्रामक रुख रखेंगे

पीसीबी चीफ रमीज राजा की गीदड़भभकी, कहा- हम भी आक्रामक रुख रखेंगे

0
73

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बार फिर भारत को टारगेट किया है। BCCI के खिलाफ जहर उगलते हुए इस बार रमीज ने कहा है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो उन्हें हमारे बिना ही वनडे विश्व कप खेलना होगा। दरअसल, अगले साल होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एकबार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने है।

 

जय शाह ने क्या कहा था?

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को किसी न्यूट्रल जगह पर कराया जाएगा। एजीएम की बैठक में जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। पाकिस्तान की तरफ से पहले भी ये कहा जा चुका है कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी तो पाकिस्तान भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा

 

रमीज राजा का बयान

इस पर अब पीसीबी चीफ रमीज राजा की ओर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि ‘अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे। हम इस बारे में आक्रामक रुख रखेंगे।’ टीम इंडिया आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान गई थी। दोनों टीमों के बीच पिछले नौ साल से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुआ है।

रमीज राजा ने आगे बोलते हुए कहा, ‘अगर जो पाकिस्तान की टीम अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा तो देखते हैं कौन इस टूर्नामेंट के देखने वाला है। पिछले साल वर्ल्ड कप में हमने इंडिया को हराया। हमने एशिया कप में भी भारत को हराया। पाकिस्तानी टीम ने बिलियन डॉलर इकोनॉमी टीम को 2 बार हराया है।’