चेन्नई हवाई अड्डे से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एयरपोर्ट पर एक शख्स बैग में अजगर सांप, बंदर और कछुए लिए बैंकॉक से भारत आ रहा था। बैग को देख कर सब सकते में आ गए। सीमा शुल्क अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की बैग में 45 बॉल पाइथन, 3 मार्मोसेट बंदर, 3 स्टार कछुए और 8 कॉर्न सांप मिले है।
यह घटना चेन्नई एयरपोर्ट की है। यहां एक यात्री सांपों और कछुओं से भरे बैग के साथ पकड़ा गया। यह यात्री बैंकॉक से भारत पहुंचा था। यह मामला 11 जनवरी का है। जानकारी के मुताबिक, चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री के दो बैग में 45 बॉल पाइथन, 3 मार्मोसेट, 3 स्टार कछुए और 8 कॉर्न स्नेक पाए गए। कस्टम विभाग के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट से बरामद वन्यजीवों को 12 जनवरी को बैंकॉक भेज दिया गया।
जानवरों को बैंकॉक भेज दिया गया है
सीमा शुल्क के अधिकारियों ने घटना की जानकारी फौरन पशु संगरोध और प्रमाणन सेवा विभाग को दी जिसके बाद अगले ही दिन 12 जनवरी को जानवरों को बैंकॉक भेज दिया गया।
25 करोड़ तक के सांप
लावारिस बैग में 45 बॉल पाइथन मिलेहै। बैग बॉल अजगर, जिसे रॉयल अजगर भी कहा जाता है, एक अजगर प्रजाति है जो पश्चिम और मध्य अफ्रीका के मूल निवासी है। ये सांप जहरीले नहीं होते हैं। अफ्रीकी अजगरों में पाया जाने वाला ये सबसे छोटा है, जिसकी अधिकतम लंबाई 182 सेमी होती है। अंतराष्ट्रीय बाजार में इस कॉर्न सांपों/ दो-मुंहे सांपों की कीमत 25 करोड़ तक लगाई जाती है।