Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडRaghav-Parineeti Wedding : परिणीति चोपड़ा ही बनेंगी राघव चड्ढा की दुल्हनिया, हार्डी...

Raghav-Parineeti Wedding : परिणीति चोपड़ा ही बनेंगी राघव चड्ढा की दुल्हनिया, हार्डी संधु ने किया कंफर्म

Raghav-Parineeti Wedding : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, बॉलीवुड गलियारों में ये खबर खूब सुर्खियां बटोर रहीं है कि एक्ट्रेस आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को डेट कर रही हैं, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर अपनी पक्की मुहर नहीं लगाई है।

ऐसे हुई थी डेटिंग की शुरुआत

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द करने वाले हैं शादी? AAP सांसद ने कपल को दी बधाई - AAP MP Sanjeev Arora confirms Raghav Chadha and Parineeti Chopra Relationship amid dating rumors |

राघव और परिणीति (Raghav-Parineeti Wedding) के डेटिंग की खबरें तब सामने आई थी, जब दोनों को एक साथ मुंबई में रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान की कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। इसके बाद परिणीति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उनसे मीडिया ने राघव संग शादी की अफवाहों के बारे में सवाल किया, जिस पर एक्ट्रेस ने हंसकर रिएक्ट किया था। हालांकि भले ही एक्ट्रेस ने इस बात पर कोई जवाब ना दिया हो, लेकिन उनका ब्लश करना बहुत कुछ कह गया है।

इसके बाद परिणीति को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया था। तभी से ये चर्चा आम हो गईं कि दोनों जल्द ही रोका करने वाले है। लेकिन अब दोनों की शादी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सिंगर और एक्टर हार्डी संधु (Hardy Sandhu) ने परिणीति और राघव की शादी पर मुहर लगा दी है।

हार्डी संधू ने इंटरव्यू में किया खुलासा

Parineeti Chopra's Wedding With AAP Leader Raghav Chadha Confirmed! Harrdy Sandhu Spills Secret, "I Have Called & Congratulated..."

आपको बता दें कि सिंगर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा- ”आखिरकार परिणीति अपनी लाइफ में सेटल हो रही हैं। मैं इससे बहुत खुश हूं कि ये हो रहा है। इसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

बातचीत में आगे हार्डी ने बताया कि- ‘जब हम कोड नेम: तिरंगा फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो उस समय हम शादी के बारे में चर्चा करते थे और तब वह कहती थी, मैं तभी शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है।’ इसके अलावा सिंगर ने इस बात पर भी मुहर लगाई है कि उन्होंने परिणीति से फोन पर बात की है और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा- ‘हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी’।

आप नेता संजीव अरोड़ा भी दे चुके हैं बधाई

Sanjeev Arora confirms Parineeti Chopra and Raghav Chadha's relationship, tweets congratulations | Editorji Hindi

आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शादी की बधाई दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा था- ‘मैं राघव और परिणीति को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। उनके मिलन को ढेर सारा प्यार, खुशी और साथ मिले। मेरी शुभकामनाएं!!!’

बहरहाल, अभी तक परिणीति और राघव (Raghav Chadha) में से किसी ने भी अपनी शादी या फिर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन खबरों के अनुसार लग रहा है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

- Advertisment -
Most Popular