Rishabh Pant Accident: भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें पंत बुरी तरह से जख्मी हो गए। पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास उनकी कार रैलिंग से टकराई और आग लग गई। गनीमत है कि ऋषभ होश में हैं और बात कर पा रहें हैं। उनको देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि नींद में झपकी आने की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। एक्सीडेंट के बाद उनकी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई लेकिन पंत खिड़की का सीसा ताेड़कर बाहर निकलने में सक्षम रहे।
सोशल मीडिया पर पंत के लिए लोग कर रहें हैं प्रार्थना
एक्सीडेंट के वारदात होने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर पंत को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी ने जल्दी ठीक होने की दुआ की है। भारतीय टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद उनके जल्दी ठीक होकर वापसी की कामना की। उन्होंने ट्विटर पर संदेश लिखकर बताया कि सभी उनके लिए दुआ कर रहे हैं।
Wishing you a very speedy recovery @RishabhPant17. My prayers are with you.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 30, 2022
Thinking of @RishabhPant17. Hope you're on the mend and back on your feet soon 🙏
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) December 30, 2022
Praying for Rishabh Pant. Thankfully he is out of danger. Wishing @RishabhPant17 a very speedy recovery. Get well soon Champ.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
https://twitter.com/munafpa99881129/status/1608676297328427009?s=20&t=KtKa0pW071sKLAUZHSzAWA
Praying for you, my brother. Get well soon champ❤️
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 30, 2022
पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मांगी दुआ
इसको लेकर पाकिस्तान के के क्रिकेटरों ने भी ट्वीट की है। पाकिस्तान के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर लगातार ऋषभ पंत को लेकर संदेश जारी कर रहे हैं। पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी पंत के जल्दी से जल्दी ठीक होकर वापसी करने की बात लिखी है। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, उम्मीद करता हूं कि कुछ गंभीर ना हो, मैं आपके जल्दी ठीक होकर वापसी की दुआ कर रहा हूं। उपरवाला करे आप जल्दी से मैदान पर वापसी करें।
Just came to know about about Rishabh Pant's accident in India. Sending many prayers and wishes for you @RishabhPant17. Wishing you a speedy recovery, get well soon brother… #RishabhPant
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) December 30, 2022
I hope there's nothing serious @RishabhPant17 I wish you a quick recovery and many prayers bhai. InshaAllah you will be fine and back on field very soon ❤️ pic.twitter.com/gy5WhoO0gf
— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) December 30, 2022