Sunday, November 10, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलHardik Pandya : एशिया कप से पहले पांड्या ने पाकिस्तान को दी...

Hardik Pandya : एशिया कप से पहले पांड्या ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, इशारों-इशारों में कह गए ये बड़ी बात

Hardik Pandya : एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका ने दमदार जीत के साथ अपने अभियान को आगे बढ़ाया है। इस टूर्नामेंट में  भारत अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, 2 सितंबर यानी कल टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। भारतीय टीम श्रीलंका में पहुंच चुकी है और उनका जोरदार स्वागत भी किया गया है। जब भी बड़ा मैच होता है खासकर पाकिस्तान के खिलाफ तो भारतीय टीम कहीं न कहीं ज्यादा दबाव महसूस करती है। चाहे वो एशिया कप हो या टी20, भारतीय टीम दबाव में दिखाई देती है। हालांकि, इस बार बेहतर तैयारी और टीम कोंबीनेशन के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरने वाली है। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने इशारों इशारों में पाकिस्तान को चेतावनी दी है।

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

दरअसल, एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है जो भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है। हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इस फॉर्मेट के बारे कहा कि परिस्थितियों का अंदाजा लगाने के साथ रणनीतिक मानसिकता इसमें अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि यह फॉर्मेट ऐसा है कि आपके पास सोचने के लिए थोड़ा ज्यादा समय रहता है। यह ऐसा फॉर्मेट है जिसमें आप ढल सकते हो, आपको परिस्थितियों का आदी होना होता है क्योंकि खेल 50 ओवर तक चलता है और अच्छी टीम के खिलाफ खेलने के लिए आपको शत प्रतिशत बढ़िया क्रिकेट खेलना होता है।

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें मैंने देखा है कि इससे आपके जज्बे और व्यक्तित्व की परख कैसे होती है। और साथ ही यह दिखाता है कि आप कितने दबाव को झेल सकते हो। इसलिए मुझे ये सभी चीजें रोमांचित करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि काफी भावनाएं खेल प्रेमियों से जुड़ी होती हैं। हमारे लिए एक अच्छी टीम से खेलना महत्वपूर्ण है, ऐसी बहुत अच्छी टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना जिसने हाल के समय में काफी अच्छा खेल दिखाया हो। पांड्या ने साथ ही जिक्र किया कि पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ मुकाबले भावनाओं में बहने के नहीं बल्कि सोच समझकर फैसले करने के बारे में होते हैं।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान

बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच लीग स्टेज में 02 सितंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमें अगर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं को दोनों टीमें 10 सितंबर को सुपर 4 राउंड में मैच खेलेंगी। वहीं सुपर 4 में अगर भारत और पाकिस्तान टॉप 2 में फिनिश करती हैं को भारत और पाकिस्तान के बीच 17 सितंबर को फाइनल खेला जा सकता है।

Nicholas Pooran vs Hardik Pandya : निकोलस पूरन ने तोड़ा हार्दिक पांड्या का गुरुर, कुछ दिन पहले ही दिया था चैलेंज

- Advertisment -
Most Popular