Panasonic OLED: पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया इमर्सिव ओएलईडी टेलीविजन के विस्तार पर लगातार काम कर रही है। पिछले कुछ सालों में पैनासोनिक ने कई अच्छे टीवी को भारत में पेश किया है। इसी कड़ी में पैनासोनिक इंडिया ने अपने Panasonic OLED टीवी Panasonic OLED LZ950 को दो साइज 55 इंच और 65 इंच में पेश कर दिया है। माइक्रो डिमिंग और मोशन इस्टिमेशन के साथ टीवी को लॉन्च किया गया है। साथ ही कम्पनी थिएटर जैसे साउंड और पिक्चर क्वालिटी का भी दावा करती है।
Panasonic OLED LZ950 के साथ 4K स्टूडियो कलर और 4K अप इंवर्टर का सपोर्ट है जिसे लेकर खराब 4K वीडियो को भी बेहतर तरीके से दिखाने का दावा है। इसकी शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे पैनासोनिक के स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट से इसे खरीद पाएंगे। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं।
Panasonic OLED LZ950 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Panasonic OLED LZ950 में एंड्रॉयड ओएस दिया गया है। इसके साथ ही यह टीवी हेक्सा ड्राइव, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी को IoT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से इसे अलग अलग तरह के डिवाइसेज की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। टीवी के साथ 20 वॉट का स्पीकर भी है। टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Panasonic OLED LZ950 टीवी का मुकाबला प्रीमियम मार्केट में सैमसंग और एलजी जैसे ब्रांड्स के साथ है।